सोनीपत में एक युवती के साथ धोखा और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले उसके साथ मंदिर में शादी रचाई, फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती किया। बाद में गर्भपात की दवाई खिलाकर फरार हो गया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करती है। इसी कंपनी में कार्यरत एक युवक से उसकी जान-पहचान हो गई थी। कुछ समय बाद युवक ने उसे विश्वास में लेकर मंदिर में शादी कर ली। मंदिर में बाकायदा विवाह की रस्में भी निभाई गईं। छोड़कर भागा, जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने बताया कि जब उसने युवक से शादी के बारे में किसी को बताने की बात कही तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे अकेला छोड़कर भाग गया। मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान युवती ने आखिरकार बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने किया मामला दर्ज, तलाश में जुटी शिकायत के आधार पर थाना बहालगढ़ पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।