सोनीपत। गोहाना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला की अश्लील फोटो बनाकर व्हाट्सएप पर वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसे बदनाम करने के लिए फोटो को एडिट कर उसका चेहरा जोड़ दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 24 दिसंबर को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से संदेश आया। जब उसने मैसेज खोला तो उसमें उसकी एक अश्लील फोटो भेजी गई थी। फोटो देखकर वह हैरान रह गई, क्योंकि उसमें उसका चेहरा एडिट कर किसी अन्य महिला के शरीर पर लगाया गया था। पड़ोसी दंपती और एक अन्य व्यक्ति पर आरोप महिला ने आरोप लगाया कि गांव की ही एक महिला, उसके पति मोनू और एक अन्य व्यक्ति हरेन्द्र उर्फ सोनू ने मिलकर यह साजिश रची है। इन लोगों ने उसकी छवि खराब करने और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से यह फोटो तैयार की और उसे भेजी। बदनाम करने की साजिश का आरोप पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने जानबूझकर उसकी मर्यादा को ठेस पहुंचाने और समाज में उसकी प्रतिष्ठा गिराने की कोशिश की है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और डिजिटल सबूतों की जांच की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी गोहाना सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोबाइल नंबर और फोटो की तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि फोटो तैयार करने और भेजने वालों की भूमिका स्पष्ट हो सके। पुलिस ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।