इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक स्टूडेंट के लिए खतरा बन गई। सोनीपत में स्कूल के लिए निकली एक निजी स्कूल की स्टूडेंट को आईटीआई के छात्र ने बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर रेप किया। स्टूडेंट ने घर लौटकर अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनीपत में शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली 12वीं कक्षा की एक स्टूडेंट की जान-पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हर्ष नाम के एक युवक से हुई थी। गोहाना बाइपास के निकट रहने वाला हर्ष आईटीआई का छात्र है। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर अक्सर बातचीत होती रहती थी, और उनकी दोस्ती गहरी होती गई।
स्कूल के बहाने ले गया घर
सोमवार को स्टूडेंट जब स्कूल जाने के लिए निकली, तो हर्ष उसे कॉलोनी के पास ही मिल गया। उसने स्टूडेंट को स्कूल तक छोड़ने की बात कही और उसे अपने साथ ले गया। लेकिन स्कूल ले जाने की बजाय, हर्ष उसे अपने घर ले गया।
रेप और जान से मारने की धमकी
आरोपी हर्ष के माता-पिता उस समय घर पर नहीं थे। घर ले जाकर उसने स्टूडेंट को डराया-धमकाया और उसके साथ रेप किया। उसने स्टूडेंट को यह भी धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।
परिजनों को बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार
जब स्टूडेंट देर से घर पहुंची और परिजनों ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना उन्हें बताई। इसके बाद परिजनों स्टूडेंट को लेकर तुरंत थाने पहुंचे। थाना शहर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। थाना शहर प्रभारी अरुण कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।