सोनीपत में 14 साल के बच्चे की जलकर मौत:शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, 2 बहनों के साथ फंसा बिहार का सूरज, मां-पिता ड्यूटी पर

सोनीपत की एक कॉलोनी में देर शाम एक कमरे में अचानक आग लगने से 14 साल के सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 13 साल की मौसेरी बहन पूजा बुरी तरह झुलस गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता काम पर गए हुए थे और चारों बच्चे घर में अकेले थे। यह घटना प्रवासी मजदूरों के असुरक्षित रहन-सहन पर कई सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कुंडली के प्याऊ मनियारी इलाके की है। बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला परिवार हादसे में जान गंवाने वाला किशोर सूरज बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था। उसके पिता सितेंद्र और मां सीता देवी और तीन बच्चे लंबे समय से सोनीपत के कुंडली क्षेत्र की हर्षवर्धन कॉलोनी में रह रहे थे। सितेंद्र और उसकी पत्नी दोनों ही पास की एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं। वे रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह काम पर चले गए थे। घर पर सूरज और उसकी दो बहनें अकेली थीं। उसी दिन रिश्तेदार उमेश की 13 वर्षीय बेटी पूजा भी वहां आई हुई थी और बच्चों के साथ खेल रही थी। अचानक कमरे में लगी आग, चारों बच्चे फंस गए रिश्तेदार उमेश के अनुसार उसकी बेटी पूजा भी मौसा सितेंद्र के कमरे पर खेल रही थी। देर शाम अचानक कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ और कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तेजी से पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। चारों बच्चे उस समय कमरे में मौजूद थे और अचानक फैली आग से घबरा गए। सूरज की दोनों बहनें तो किसी तरह दौड़कर बाहर निकल आईं, लेकिन सूरज और पूजा अंदर के कमरे में फंस गए। सूरज को नहीं बचाया जा सका जैसे ही कमरे से धुआं उठता देखा गया, आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। किसी तरह बच्चों को कमरे से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक सूरज की जान जा चुकी थी। पूजा 70 फीसदी तक झुलस चुकी थी। तुरंत उसे नरेला के सत्यवादी राजा हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूरज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। 45 कमरों वाली बिल्डिंग में सेफ्टी के नाम पर कुछ नहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में यह दर्दनाक हादसा हुआ, उसमें करीब 45 कमरे हैं जो प्रवासी मजदूरों को किराए पर दिए गए हैं। वहीं मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में हुआ, जहां बिजली के वायर की हालत बेहद खराब थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी जांच जारी रखने की बात कही है। कुंडली थाना प्रभारी सेठी मलिक ने कहा कि घटनास्थल की फोरेंसिक टीम से जांच करवाई जाएगी और लापरवाही की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी। किराए के लालच में बिल्डिंग मालिकों की लापरवाही कुंडली, राई और नाथूपुर जैसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों के चलते यहां हजारों प्रवासी मजदूर काम करते हैं। ये मजदूर अपने छोटे बच्चों के साथ पास ही के क्षेत्रों में किराए पर रहते हैं। लेकिन इन इलाकों में बिना किसी सुरक्षा मानक के बहुत ही खराब हालत वाले कमरों को किराए पर दे दिया जाता है। मकान मालिक फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट या बिजली की सुरक्षित वायरिंग जैसी बुनियादी जरूरतों की भी अनदेखी करते हैं। यह हादसा भी इसी तरह की लापरवाही का परिणाम है, जिसने एक मासूम की जान ले ली और एक बच्ची को जिंदगी और मौत के बीच पहुंचा दिया। जब सूरज के माता-पिता काम से लौटे और उन्हें इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली तो वे बेसुध हो गए। मां सीता देवी और पिता सितेंद्र अपने बेटे की लाश देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं, पूजा के माता-पिता अस्पताल में उसकी हालत को लेकर चिंतित नजर आए। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *