सोलन के शूलिनी मेले में फ्रॉड का पर्दाफाश:1200 फर्जी पर्चियां पकड़ी; डिपो संचालक पर FIR, फूड इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध

हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। सोलन जिला की नालागढ़ पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शुक्रवार रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें कुछ अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं। पुलिस के अनुसार, नालागढ़ की दिनेश प्रिंटिंग प्रेस में 1200 पर्चियां छापी गई। इन पर्चियों के माध्यम से शूलिनी मेले के आयोजन के लिए दुकानदारों और आम लोगों से पैसा इकट्ठा किया जाना था। मगर सोलन जिला के नालागढ़ में एक डिपो संचालक ने प्रिंटिंग प्रेस में जाकर फर्जी पर्चियां छपवा डाली। पुलिस ने नालागढ़ के डिपो संचालक के खिलाफ FIR कर दी है। पुलिस के अनुसार, डिपो संचालक को फूड इंस्पेक्टर ने एक ऑरिजनल पर्ची दी थी। इसके आधार पर 1200 फर्जी पर्चियां छापी गई। पुलिस ने पहले ही इसका पर्दाफाश कर दिया। नालागढ़ पुलिस को डीसी सोलन की तरफ से इस तरह के फर्जीवाड़े की सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को प्रिंटिंग प्रेस में दबिश दी और फर्जी पर्चियां पकड़ी गई। इसमें स्कैनर और डीसी सोलन की ईमेल-आईडी भी प्रकाशित है। पुलिस को एक ऑरिजनल पर्ची भी मिली है। डिपो संचालक के खिलाफ FIR: DSP DSP नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि अभी मामला डिपो संचालक के खिलाफ दर्ज कर दिया है। उन्होंने बताया की पर्ची में प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी नहीं लिखा था। इसलिए उसकी भूमिका भी संदेह में है। उन्होंने बताया कि फूड इन्सपैक्टर में डिपो संचालक को एक ऑरिजनल स्पिल मुहैया कराई थी। फूड इन्सपैक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है। मां शूलिनी के नाम से होता है मेले का आयोजन बता दें कि सोलन जिला के लोगों की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी के नाम से सोलन में हर साल मेला लगता है। इस बार यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पर्व 21 जून से होना है। इसके लिए लोगों से पैसा इकट्ठा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *