जमुई में स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत हो गई। घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा-कटौना की है। स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। उन्हें जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया। घायलों में रमेश सिंह(28) और शिशुपाल तिवारी(22) शामिल थे। रमेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शिशुपाल का इलाज जारी है। ओवरटेक कर 2 बार मारी टक्कर मृतक के भाई विकाश सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो गादी कटौना गांव निवासी वीरेंद्र यादव की है। वह खुद गाड़ी चला रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि वीरेंद्र ने जानबूझकर बाइक को दो बार ओवरटेक कर टक्कर मारी। पुलिस ने गाड़ी किया जब्त ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को पकड़कर मलयपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। मलयपुर थाना के एसआई प्रेमरंजन कुमार और एसआई महेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्कॉर्पियो और बाइक को जब्त कर लिया है। परिजन ने किया 2 घंटे तक सड़क जाम पुलिस ने मृतक रमेश सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमुई झाझा मुख्य मार्ग स्थित गढ़वा कटौना चौक को 2 घंटे तक जाम कर दिया। वो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मौके बीडीओ एसके पांडेय ,सीओ मंयक अग्रवाल और मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ,एसआइ रामानुज सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया। पदाधिकारी ने सरकारी मुआवजे का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम को हटाया गया।