कन्या महा विद्यालय द्वारा कारगिल युद्ध के नायकों के साहस, बहादुरी और बलिदान के सम्मान में शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। भारतीय सेना की सराहना करते हुए प्रिंसिपल डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने प्राध्यापकों और छात्राओं से कारगिल के बहादुरों द्वारा दिखाए गए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। अपने संबोधन के अंत में प्रिंसिपल ने इस बात पर जोर दिया कि समाज में सभी को देश की सेवा करनी चाहिए और दुश्मन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए । पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने भाग लेकर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यहां डॉ. मधुमीत, लेफ्टिनेंट सुफालिका कालिया, रंजना मौजूद थे ।