Mappls Map भारत में बना एक भरोसेमंद और सुरक्षित नेविगेशन ऐप है. ये 9 भारतीय भाषाओं में सटीक दिशा और वॉयस नेविगेशन प्रदान करता है. ये सुरक्षित, भरोसेमंद और Made in India तकनीक पर बेस्ड है. अगर आप विदेशी ऐप्स का विकल्प ढूंढ रहे हैं और ‘Made in India’ टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करना चाहते हैं, तो Mappls एक बेहतरीन ऑप्शन है.