हथियार तस्करों को करता था फंडिंग, 12 लाख सहित काबू

भास्कर न्यूज | अमृतसर ग्रामीण पुलिस के स्पेशल सैल ने हवाला रैकेट चलाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके कब्जे से 12 लाख 99 हजार रुपए की हवाला राशि और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी की गिरफ्तारी 1 जून को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों के बैंक खातों की जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की गई है। ग्रामीण पुलिस के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि 1 जून को गुप्त सूचना के आधार पर बराड़ गांव से गांव कुहाला की ओर जा रही लिंक रोड पर वणीके गांव निवासियों पिंता सिंह उर्फ गांधी, रंजीत सिंह उर्फ काला और जगरूप सिंह उर्फ लाली को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 5 ग्लॉक पिस्तौल, 30 बोर के 2 पिस्तौल, 30 बोर का एक देसी पिस्तौल और .30 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में थाना लोपोके में केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की गई थी। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जब इन आरोपियों के बैंक खातों को खंगाला गया, तो हवाला रैकेट का खुलासा हुआ। इसके तहत पुलिस ने फतेहगढ़ जिला लुधियाना के गांव फुगड़ी निवासी बचित्र सिंह उर्फ दलप्रीत सिंह को 12 लाख 99 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के दौरान यह जांच भी कर रही है कि इस हवाला रैकेट के तार किन-किन और लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी की भी संलिप्तता सामने आएगी, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस पूरे रैकेट की जड़ों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *