हमीरपुर के बड़सर में बरौली गांव के पास एक 12 फुट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर पिछले चार-पांच दिनों से गांव के आसपास के खेतों में दिखाई दे रहा था। इसकी वजह से स्थानीय लोग खेतों में घास काटने से डर रहे थे। रविवार रात को अजगर को एक खेत में देखा गया। स्थानीय लोगों ने स्नेक कैचर सुदर्शन ठाकुर को सूचना दी। ठाकुर ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद अजगर को पकड़ा और वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। अजगर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। एक दिन पहले भी मिला था अजगर क्षेत्र में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। इसी दौरान कई अजगर दिखाई दे रहे हैं। एक दिन पहले समैला में भी 9 फुट लंबे अजगर को पकड़कर सठवीं बीट जंगल में छोड़ा गया था। सुदर्शन ठाकुर कोबरा, रैटलस्नेक समेत कई प्रजातियों के सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं।