हम पार्टी के साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष और बीस सूत्री सदस्य संदलपुर निवासी राकेश साह उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल के रहने वाले नंदन यादव का पुत्र रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव है। उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई चल रही है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि 24 मई की रात कुछ अपराधियों ने संदलपुर निवासी राकेश कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद परिजन द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। अब तक पांच आरोपी भेजे जा चुके जेल अब तक पांच आरोपी पहले जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस टीम को तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि उक्त संगीन मामले का आरोपी रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव अपने ससुराल खगड़िया जिला के तारतर गांव जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आहोक घाट पुल के समीप पहुंचकर खगड़िया से आहोक घाट की ओर आने वाले बांध पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया। कुछ देर बाद एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रौशन कुमार बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रौशन के खिलाफ पहले से साहेबपुर कमाल थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत मामला दर्ज है। पूछताछ और आगे की कार्रवाई चल रही है।