हरियाणवी सिंगर-एक्टर मीता बरोदा फायरिंग केस:पुलिस ने एक आरोपी को किया काबू; कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

हरियाणा के सोनीपत में हरियाणवी सिंगर-एक्टर मीता बरोदा उर्फ अमित पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान बरोदा गांव के ही संदीप के तौर पर हुई है। इस मामले में मुख्यारोपी मनजीत अभी फरार है। पुलिस उसकी टोह में लगी है। मीता बरोदा की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, वह 24 जुलाई की रात करीब 9:50 बजे निर्माणाधीन फार्म हाउस पर मनजीत बरोदा पहुंचा। वह विधानसभा चुनाव की रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। अमित और उनके साथियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो आरोप है कि मनजीत ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर हवा में दो फायर कर दिए। मनजीत ने धमकी देते हुए कहा कि वह दो हथियारों से गोलियां चला सकता है। उसने दूसरा हथियार भी निकालकर अमित की तरफ तान दिया। हालांकि, दूसरे पिस्तौल में गोली जाम हो जाने से अमित बच गए। भागते समय उसका एक पिस्तौल मौके पर ही गिर गया था। उसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास ने बरोदा थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने इस मामले में मीता की शिकायत पर BNS और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अनुसंधान टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनजीत के सहयोगी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मुख्य आरोपी मनजीत की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *