हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हरियाणवी कलाकार मीता बरोदा पर फायरिंग हुई है। घटना गुरुवार रात को उस समय हुई जब मीता अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंचे और बहस के बाद एक युवक ने सीधा मीता पर फायर कर दिया। गनीमत रही की गोली मीता को नहीं लगी, जिसके कारण उनकी जान बच गई। इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। अब तक की जांच में घटना के पीछे की वजह पुरानी राजनीतिक रंजिश सामने आई है। 2 प्वाइंट्स में जानिए कैसे हुआ मीता पर हमला राजनीतिक रंजिश को बताया जा रहा वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि फायरिंग का आरोप गांव बरोदा निवासी मंजीत पर है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मीता और आरोपी के बीच राजनीतिक मतभेद हुए थे। एक पक्ष कांग्रेस उम्मीदवार के साथ था, जबकि दूसरा किसी अन्य प्रत्याशी के समर्थन में। हालांकि, मीता ने खुद यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किसके पक्ष में थे, लेकिन माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से यह रंजिश गहराई और अब मीता पर हमला हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फारेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंची और फायरिंग से जुड़े सबूत एकत्र करने शुरू किए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।