हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव का एक्शन:दादरी की नेत्री मनीषा को शोकॉज नोटिस भेजा, कार्यक्रम खराब करने पर मांगा जवाब

हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र ने अनुशासनहीनता के मामले में महिला कार्यकर्ता को शोकॉज नोटिस जारी किया है। राव नरेंद्र ने चरखी दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं मनीषा सांगवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसका जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। दरअसल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र और प्रदेश प्रभारी एवं CCE अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने रविवार13 अक्टूबर को चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई। वरिष्ठ नेताओं ने खुद हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। यहां, जारी नोटिस में मनीषा सांगवान को क्या कहा गया… चौटाला कुनबे का दिया उदाहरण
प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी और कहा कि जो सदस्य पार्टी के नियमों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार में झगड़ा जल्द ही विघटन का कारण बन सकता है, और इसी संदर्भ में JJP और INLD का उदाहरण दिया। बैठक में चरखी दादरी से प्रत्याशी रही मनीषा सांगवान के समर्थक और अन्य नेताओं के बीच गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिला। राव नरेंद्र और जितेंद्र बघेल ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व को सौंपी जाएगी। मनीषा बोली- वर्कर मेरे बागी लोगों के स्टेज पर बैठाने से थे नाराज
इस बारे में मनीषा सांगवान ने कहा कि कांग्रेस के वर्कर उन लोगों को स्टेज पर बैठाने से नाराज थे, जिन्होंने चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किया था। कार्यकर्ताओं को बोलने का समय नहीं दिया गया था, जिस वजह से नाराजगी थी। मुझे मिले नोटिस का जवाब दे दिया जाएगा। अब यह कैसे तय किया जाएगा कि हंगामा करने वाले में मेरे समर्थक थे, क्योंकि सभी कांग्रेस के वर्कर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *