हरियाणा का युवक लेडी SP को बोला-मैं ISI एजेंट हूं:पुलिस पकड़ने आई तो तलवार से अपना गला काटा; भाई वकील, पिता SI रह चुके

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर खुद को ISI एजेंट बताया। जब कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसे मजाक समझकर फोन काट दिया तो उसने पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर तैनात लेडी SP को फोन लगा लिया। उसने लेडी SP के साथ अभद्रता की। यहां तक कि देश और सेना के बारे में भी कई आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके बाद एसपी ने ASI के बयानों पर उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस रात को ही उसे पकड़ने के लिए घर पहुंच गई। मगर, उसने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बाहर निकलने को कहा तो उसने चाकू और तलवार से खुद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों को काट लिया। करीब 5 घंटे तक पुलिस उसके घर के बाहर बैठी रही। सुबह होने पर दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। लहूलुहान से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, युवक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक, युवक की इन्हीं हरकतों से तंग आकर उसके रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पिता ने सुसाइड कर लिया था। उसका भाई वकील है, उससे सूचना दी गई थी, लेकिन उसने आने से मना कर दिया। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पड़ोसी बोले- पूरा साइको है आरोपी
मामले को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि पवित्र सिंह साइको किस्म का है। उसकी हरकतें भी इसी तरह की हैं। वो गली से गाड़ी भी तेज स्पीड से चलाकर जाता है। उसने अपनी कार में आगे-पीछे दोनों तरफ कैमरे लगा रखे हैं। कुछ साल पहले उसके पिता ने इन्हीं हरकतों से तंग आकर सुसाइड कर लिया था। पूरी कॉलोनी उससे तंग है। युवक ने अपनी मकान की छत पर विदेशी झंडा भी लगा रखा है। युवक के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज
चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। उस वक्त मोहल्ले में ही रहने वाले परिवार से इसने झगड़ा कर लिया था। गाली-गलौज की थी। इसकी सूचना पुलिस को गई थी। पुलिस वाले जब मौके पर पहुंचे तो उनसे भी दुर्व्यवहार किया था। इसी मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। शादी नहीं की, जमीन बेचकर करता है शौक पूरे
पुलिस के मुताबिक, युवक पवित्र की शादी नहीं हुई है। वह पूरे मकान में अकेला ही रहता है। भाई उसके साथ नहीं रहता। जांच में पता चला है कि पवित्र ने जमीन बेची थी। इससे मिले पैसे से वह अपने शौक पूरे करता है। उसने कार भी ले रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *