हरियाणा का युवक AAP नेता सिसोदिया का फर्जी PA बना:पंजाब के मंत्रियों-अफसरों से पैसे मांगे, पहले CBI अफसर बनकर ठगी की

हरियाणा के युवक ने AAP नेता एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का पुराना नंबर एक्टिव करके ठगी करने की कोशिश की। उसने खुद को सिसोदिया का PA बताकर पंजाब के मंत्रियों, अफसरों से पैसे मांगे। हालांकि किसी ने उसे पैसे दिए नहीं। पंजाब की पटियाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी जय कृष्ण भारद्वाज हरियाणा में रेवाड़ी के धारूहेड़ा का रहने वाला है। वह पहले भी CBI अफसर बनकर ठगी कर चुका है। अब पढ़िए पूरा मामला… जून महीने में गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक जून महीने में फर्जी तरीके से शातिर अपराधियों की जमानत करवाने से जुड़ा केस सामने आया था। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह लोग रेवन्यू डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करते थे। इनका मास्टरमाइंड जय कृष्ण है। जब उसे अरेस्ट किया तो उसके पास 5-6 मोबाइल मिले। कंपनी से नंबर लिया, पुलिस को चैट भी मिली
फोरेंसिक जांच में एक मोबाइल से सिसोदिया का पुराना नंबर मिला। ये नंबर अपने सोर्स के जरिए वोडाफोन कंपनी से हासिल कर लिया था। आरोपी को पता था कि इसे सिसोदिया प्रयोग करते थे। नंबर हासिल करने के बाद उसने मनीष सिसोदिया का पीए बनकर कॉल्स करनी शुरू कर दीं। इसके साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग भी की। इसकी चैट तक पुलिस के पास है। अफसरों को पोस्टिंग के सपने दिखाता था
सूत्रों के मुताबिक आरोपी अफसरों से संपर्क कर उन्हें पोस्टिंग के सपने दिखाता था। पुलिस का कहना है यह किसी को शिकार नहीं बना पाया है, लेकिन पुलिस को पूछताछ में कई राज खुलेंगे। पूछताछ में माना है कई टेलीकॉम कंपनियों के मुलाजिमों से उसके संपर्क हैं। ऐसे में अब उस पर एक और केस दर्ज किया गया है। पहले CBI अफसर बनकर करता था ठगी
पुलिस के मुताबिक जय कृष्ण बहुत बड़ा साइबर फ्रॉड है। आरोपी पहले भी CBI अफसर बनकर ठगी कर चुका है। यह ठगी उसने रेवाड़ी में एक महिला से की थी। इस मामले में उसे तीन साल की सजा हुई थी। राहुल गांधी का पीए बनकर भी हो चुकी है ठगी
इससे पहले मोहाली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पीए बनाकर ठगी का मामला सामने आया था। उस आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा था। वह लोगों को पंजाब पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *