हरियाणा में नायब सैनी सरकार का आज (17 अक्टूबर को) एक साल पूरा हो रहा है। पहले इस खास मौके पर सोनीपत में रैली प्रस्तावित थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहुंचना था। मगर, पहले पीएम का कार्यक्रम रद्द हुआ, फिर रैली ही रद्द कर दी गई। अब सीएम नायब सैनी इस एक साल पूरे होने पर तीन बड़े ऐलान करने जा रहे हैं। इसको लेकर पंचकूला में शुक्रवार को सीएम ने पत्रकार वार्ता बुलाई है। अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था। सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर 27 जनवरी को सीएम नायब सैनी ने दावा किया कि सरकार ने संकल्प पत्र में 240 वादे किए थे, जिनमें से 18 पूरे कर दिए हैं। फिर 27 अप्रैल 2025 को सदन में दावा किया है कि 217 में से 19 वादे पूरे कर चुके हैं। इसके बाद ये भी दावा किया कि 217 में से 48 वादों को पूरा कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि संकल्प पत्र के 20 बड़े वादों में से 4 पर काम दिख रहा है। इनमें दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 मासिक देने की तैयारी सबसे चर्चित है। इसके लिए 25 सितंबर से पोर्टल पर आवेदन चल रहे हैं। इसके अलावा एक साल के दौरान ऐसे कई मौके भी आए, जब नायब को घेरने में उनके मंत्री ही लगे रहे। खासकर कैबिनेट में नंबर-2 मंत्री अनिल विज की कई पोस्ट व बयानों से सीएम और सरकार असहज हुई। खासकर सीएम की फोटो पर गद्दार का ठप्पे वाली पोस्ट से। वहीं, राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी भी सुर्खियों में रही। ऐसे मौकों पर नायब सैनी के खेवनहार की भूमिका में पूर्व सीएम केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नजर आए।
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की डेथ मिस्ट्री और अब IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस दो बड़े प्रकरण रहे। मनीषा प्रकरण में जहां सरकार त्वरित कार्रवाई करती दिखी, वहीं आईपीएस सुसाइड केस में कुछ अड़ी दिखी। सबसे पहले वो 6 काम…जिन्हें सरकार बड़ी उपलब्धि बता रही अब पढ़ें 4 बड़े प्रकरण जिन पर सरकार असहज दिखी अब जानिये…कैसे अपने ही मंत्रियों व नेताओं ने बेचैनी बढ़ाई विज ने सीएम की फोटो पर गद्दार लिखा, बड़ौली से इस्तीफा मांगा पार्टी ने नोटिस दिया, जवाब-कार्रवाई आज तक सार्वजनिक नहीं
इस मामले में भाजपा संगठन की ओर से अनिल विज को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा। जिसका अनिल विज ने 8 प्वाइंट में और तीन पेज में जवाब दिया था। विज ने इस नोटिस का क्या जवाब दिया और पार्टी ने उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया, ये आज तक सार्वजनिक नहीं हुआ है। चुनाव में हरवाने और मरवाने की कोशिश का आरोप लगाया
विज ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की और उन पर हमला भी हुआ, लेकिन आज 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहां तक कह दिया था कि यदि डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन करना पड़ा तो करेंगे। सितंबर में एक्स हैंडल से मिनिस्टर शब्द हटाया
सितंबर 2025 में अनिल विज ने अपने एक्स हैंडल से मिनिस्टर शब्द हटाया लिया। एक्स हैंडल से मिनिस्टर शब्द हटाने से कुछ दिन पहले अनिल विज ने एक पोस्ट भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं और उन्हें ऊपर के लोगों का समर्थन प्राप्त है। ऊपर के लोग कौन हैं, इस बारे में विज ने कोई जवाब नहीं दिया था। विज को मनाने घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री खट्टर
सेवा पखवाड़े के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से एक साथ मुलाकात की। विज की नाराजगी दूर करने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है। रैली में सवाल-जवाब के बाद राव की डिनर डिप्लोमेसी अहीरवाल के दिग्गज राव इंद्रजीत के तीखे बोल
हरियाणा के रेवाड़ी में 15 जून 2025 को विकास रैली हुई। CM के मंच पर अहीरवाल के दिग्गज राव इंद्रजीत के बोल तीखे रहे थे। राव इंद्रजीत ने CM सैनी को कहा था कि मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा हक बनता है, हमारा काम किया जाए। इसके जवाब में CM नायब सैनी ने संबोधन के दौरान कहा कि ये किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं। सभी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि दिल का है। राव इंद्रजीत के बयान के बाद ऐसे चला घटनाक्रम
दोनों के बीच रैली के मंच पर हुए इस संवाद के बाद 18 जून को दक्षिणी हरियाणा के 12 MLA आरती राव के चंडीगढ़ आवास पर पहुंचे। जहां पर डिनर हुआ। इसमें 12 में एक कांग्रेस की MLA भी शामिल रहीं।हरियाणा की राजनीति में 18 जून की रात चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के घर हुए डिनर से जो सियासी गर्मी शुरू हुई थी, उसे अब 13 जुलाई की रात हुए एक और डिनर के जरिए ठंडा करने की कोशिश की गई। इस बार फिर वही जगह, आरती राव का चंडीगढ़ स्थित घर। यहां पर डिनर में एक और अहम चेहरा रहा, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, जो अपनी पत्नी रीटा शर्मा के साथ पहुंचे। इनका शामिल होना इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि 15 जून को रेवाड़ी में मुख्यमंत्री और आरती राव के बीच जो तल्खी मंच पर दिखी थी, उस वक्त अरविंद शर्मा भी वहीं मौजूद थे। इस डिनर के बाद सियासी गर्मी शांत हुई और संबंध पहले जैसे नजर आए। राव ने टिप्पणी, जिससे माहौल गर्म हुआ… अब जानिये….भाजपा के संकल्प पत्र के 20 बड़े वादों की स्थिति संकल्प 1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी।
हकीकत : 25 सितंबर 2025 को प्रदेश में सीएम ने रजिस्ट्रेशन ऐप लांच किया। इसमें 1 लाख वार्षिक आय की स्लैब लगा दी है। 1 नवंबर से महिलाओं के खातें में पैसे पहुंचने की घोषणा है। संकल्प:2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 नए अति आधुनिक औद्योगिक शहर बनाएंगे।
हकीकत : प्रदेश सरकार ने 6 नए IMT के लिए घोषणा की है। ई-भूमि पोर्टल पर जमीन ऑफर करने की 31 अगस्त 2025 तारीख रखी थी। 35,500 एकड़ जमीन चाहिए। पोर्टल पर 7 हजार एकड़ भूमि का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है संकल्प 3. चिराग-आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेंगे। 70 साल से अधिक उम्र वालों का 5 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त करवाया जाएगा।
हकीकत : अभी तक प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत केवल 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग के मुफ्त इलाज की योजना पर भी काम चल रहा है। संकल्प 4. हम सभी 24 फसलों को घोषित समर्थन मूल्य पर खरीद जारी रखेंगे।
हकीकत : प्रदेश की मंडियों में खरीफ 2025 की फसल बाजरा की समर्थन मूल्य पर सरकार नहीं खरीद रही। भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को अनुदान देने की बात कही है। संकल्प 5. हम 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पक्की नौकरी देंगे।
हकीकत : अभी तक पिछले टर्म में निकली भर्तियों पर ही काम चल रहा है। क्लर्क, हरियाणा पुलिस, ग्रुप डी जैसे बड़ी भर्तियों के पद विज्ञापित करने की तैयारी चल रही है। नायब सरकार ने शपथ के दौरान पुरानी भर्तियों के 26 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे थे। संकल्प 6. 5 लाख युवाओं को रोजगार के अन्य अवसर प्रदान करेंगे। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड की सहायता उपलब्ध होगी।
हकीकत : अभी तक इतने बड़े पैमाने पर रोजगार के लिए अलग से कोई योजना नहीं बनी है। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के तहत पहले से ही मासिक स्टाइपेंड की सहायता मिल रही है। संकल्प:7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 5 लाख आवास प्रदान करवाएंगें।
हकीकत : योजना के प्रथम चरण में अभी तक 14 शहरों के 15 हजार 256 परिवारों को एक लाख रुपये में 30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं। ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में 561 गांवों के 1 लाख 58 हजार लोगों को प्लाट मिलेंगे। शहरी योजना में 16 शहरों के 15 हजार परिवारों को सस्ते प्लाट मिलेंगे। संकल्प 8. जिला के सभी सरकार अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा निशुल्क करेंगे।
हकीकत : प्रदेश के सभी अस्पतालों में अक्टूबर 2024 को सरकार गठन के बाद डायलिसिस की सुविधा निशुल्क शुरू की है। संकल्प 9. हम हर जिले में ओलिंपिक खेलों की अलग-अलग नर्सरी बनाएंगे।
हकीकत :राज्य सरकार ने “खेल नर्सरी योजना 2025 – 26” बनाई है। संकल्प:10. हर घर गृहणी योजना के तहत अंत्योदय व बीपीएल परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगें।
हकीकत : अंत्योदय व बीपीएल परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर 12 अगस्त 2024 को देने की घोषणा हुई थी। संकल्प 11. अव्वल बालिका योजना के तहत कॉलेज जाने वाले प्रत्येक छात्राओं को स्कूटर प्रदान करेंगे।
हकीकत: हरियाणा में ऐसी योजना अभी तक लागू नहीं। निर्माण श्रमिकों की बेटियों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने पर ही इलैक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि मिल रही है। संकल्प 12. हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गांरटी देंगे।
हकीकत: हरियाणा पहला प्रदेश है जिसने अग्निवीरों की सुरक्षा के लिए बाकायदा नीति लागू कर दी है। 5 मई 2025 को हरियाणा कैबिनेट में इस फैसले पर मुहर लगी। संकल्प 13. केमएपी आर्बिटल रेल कॉरिडोर को पूरा कर पलवल, झज्जर, बहादुरगढ़ और खरखौदा से सीधे चंडीगढ़ और मथुरा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाएंगें।
हकीकत : अभी तक केमएपी आर्बिटल रेल कॉरिडोर का कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसे मार्च 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य था और मानेसर-पाटली सेक्शन का काम अप्रैल 2025 तक पूरा हो चुका था। संकल्प 14. दिल्ली से पलवल, दिल्ली से धारूहेड़ा, दिल्ली से रोहतक, दिल्ली से पानीपत के लिए रैपिड रेल सेवा शुरू करेंगे।
हकीकत : रैपिड रेल सेवा की योजनाएं प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक किसी पर कार्य शुरू नहीं हुआ है। संकल्प 15. छोटे पिछड़े समाज की जातियों के कल्याण के लिए प्रर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाएंगें।
हकीकत: अभी तक ऐसे किसी कल्याण बोर्ड का गठन नहीं हुआ है। संकल्प 16. डीए और पेंशन को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूला के आधार पर सभी सामाजिक पेंशनों में बढ़ोतरी करेंगे।
हकीकत : हरियाणा की नायब सरकार ने अपने पहले साल में कोई वृद्धि नहीं की। संकल्प 17. किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी समाज के बच्चों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे।
हकीकत : योजना के तहत पूर्ण छात्रवृत्ति मिल रही है। क्रीमी लेयर के लिए परिवार की वार्षिक आय सीमा को ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख कर दिया गया है। संकल्प18. सभी अन्य पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपए के ऋण की गारंटी हरियाणा सरकार उठाएगी।
हकीकत : हरियाणा सरकार सभी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उद्यमियों के लिए मुद्रा योजना के तहत ₹25 लाख तक के ऋण की गारंटी दे रही है। संकल्प 19. हम हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाएंगे, जो AI और आधुनिक स्किल्स प्रदान करेगा।
हकीकत : हरियाणा बजट 2024-25 में गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब बनाने के लिए फ्यूचर विभाग का गठन प्रदेश सरकार ने किया है। संकल्प 20. दक्षिण हरियाणा में 10 हजार एकड़ का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क स्थापित करेंगे।
हकीकत : 10 हजार एकड़ का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क की DPR अभी तक तैयार नहीं हुई है।