हरियाणा की बिजली ठप करना चाहता था पाकिस्तान:ऑपरेशन सिंदूर के समय पाक हैकर्स ने बनाया निशाना; 1 सप्ताह रिकवरी में लगा

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हरियाणा में बिजली आपूर्ति को ठप करने का प्रयास किया था। पाकिस्तान से साइबर बिजली निगम की ऑपरेशनल साइट्स पर लगातार हमले किए थे। इस दौरान हरियाणा में 10-10 घंटे तक के बिजली के कट भी लगे थे। करीब 3 से 4 दिन बिजली निगम का सर्वर बाधित रहा था। बिजली आपूर्ति को सही करने में कई दिन लग गए थे। पाकिस्तानी हैकर्स ने हरियाणा की DHBVN (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) और UHBVN (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) की वेबसाइट्स को निशाना बनाया। हालांकि जानकारी बाहर ना जाए इसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई थी। DHBVN के आईटी अधिकारी विक्रांत सांगवान का कहना है ” 14 मई को पाकिस्तानी हैकर्स ने DHBVN की वेबसाइट को भी निशाना बनाया था। इसमें कंज्यूमर से जुड़े फीचर्स और इंटरनल सैलरी फीचर के साथ छेड़छाड़ की गई थी। पब्लिक सर्विस इसके कारण बाधित हुई थी। करीब 1 सप्ताह तक परेशानी आई थी”। वहीं, बिजली निगम के एक्सपर्ट्स का कहना है ” बिजली निगम सप्लाई सिस्टम को मैन्युअल बनाया हुआ है, इसलिए हैकर्स इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकते। हां बेवसाइट को हैक करके उसने परेशानी बढ़ाने का काम किया। मगर, सरकार इससे निपटने के लिए काम कर रही है”। हरियाणा में 10-10 घंटे बिजली के कट भी लगे बिजली निगम के सूत्रों का कहना है कि जिस दौरान पाक हैकर्स ने वेबसाइट को निशाना बताया उसी दौरान बिजली निगम ने भी कई घंटों के कट लगाए। पूरे सिस्टम को फेल करने का प्रयास पाक हैकर्स ने किया था। इसको देखते हुए बिजली कंपनियों द्वारा भविष्य में इस तरह के साइबर हमलों को रोकने के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच के रूप में वेब एप्लिकेशन फॉयरवाल को इंस्टॉल किया गया है। वेब एप्लिकेशन फॉयरवाल (WAF) एक सुरक्षा उपकरण है जो वेब अनुप्रयोगों को सामान्य वेब-आधारित खतरों से बचाता है। यह वेब एप्लिकेशन से आने-जाने वाले डेटा पैकेट की निगरानी, फिल्टरिंग और अवरोधन करके कार्य करता है, जिससे उन्हें खतरों से बचाया जा सके। साइबर हमले रोकने को बनेगी साइबर सुरक्षा नीति
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने साइबर हमले रोकने के लिए ठोक साइबर सुरक्षा नीति बनाने के संकेत दिए हैं। भारत इस पर काम कर रहा है। चंडीगढ़ में शुक्रवार को उत्तरी भारत के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में हरियाणा ने केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने राज्य की बिजली कंपनियों पर साइबर हमले किए थे। ऐसे हमलों को रोकने के लिए ठोस साइबर सुरक्षा नीति बनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *