हरियाणा में सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) में मंगलवार शाम को एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड करने की कोशिश की। युवक जहरीला पदार्थ निगलने के बाद नजदीकी बैंक और कॉम्पलैक्स के पास जा पहुंचा। वहां युवक लड़खड़ाता दिखा और उल्टियां करने लगा। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देखा और दो गार्ड उसे बाइक पर बैठाकर शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। युवक का कहना है कि वह यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आया था। हालांकि, उसने बाद में सिक्योरिटी गार्ड को बताया कि वह गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, जो थर्ड ईयर लॉ की स्टूडेंट है। उसने शादी से इनकार किया तो जहर निगल लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी हेड ने बताई पूरी बात… युवती भी फतेहाबाद की रहने वाली, अभी शादी नहीं करना चाहती
जब युवक से लड़की के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह लड़की भी फतेहाबाद के कीर्तिनगर की ही रहने वाली है। उसने बताया कि वह लड़की के साथ 3 साल से रिलेशनशिप में है। दोनों पहले ही एक-दूसरे से शादी करने का वादा कर चुके हैं, लेकिन अब युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया है। वहीं, जब सिक्योरिटी हेड ने युवक से युवती का फोन नंबर लेकर बात की तो युवती ने भी रिलेशनशिप में होने की बात कबूल की। साथ ही उसने कहा कि युवक उसे बार-बार शादी के लिए ब्लैकमेल कर रहा था, लेकिन वह अभी शादी नहीं करना चाहती है। जब उसने फोन पर उससे इनकार कर दिया तो वह जान देने की धमकी दे रहा था। सोचा नहीं था कि इनकार करने पर वह ऐसा सच में कर लेगा।