हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज सोमवार को सड़क किनारे लिफ्ट मांगते नजर आए। कुरुक्षेत्र में मंत्री अनिल विज गाड़ियों को हाथ देते रहे, लेकिन किसी ने उनके लिए गाड़ी नहीं रोकी। एक गाड़ी रुकी, तो उसमें बैठे व्यक्ति ने पिछली गाड़ी में आने का इशारा कर दिया। इस दौरान उनके साथ कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल का स्टाफ भी गाड़ी रुकवाने की कोशिश करता रहा। हालांकि बाद में नवीन जिंदल के काफिले की गाड़ी को स्टाफ ने रुकवाया। जिसमें अनिल विज गाड़ी की अगली सीट पर बैठकर रवाना हुए। दरअसल, आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (IGM) का शुभारंभ करने आना था। कैबिनेट मंत्री अनिल विज अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनके हेलिकॉप्टर में बैठकर कुरुक्षेत्र आ गए। ब्रह्मसरोवर पर पूजा-अर्चना की यहां रक्षा मंत्री राजनाथ ने ब्रह्मसरोवर पर गीता यज्ञ में पूर्णाहुति डाली, पूजा-अर्चना की और IGM व हरियाणा पेवेलियन का शुभारंभ किया। इन कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार में हिस्सा लेना था। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी गाड़ियों में काफिले के साथ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के चले गए, लेकिन अनिल विज कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) कार्यालय के बाहर अकेले खड़े रह गए। उस समय उनके साथ कोई सिक्योरिटी भी नहीं थी। गाड़ियों को देते रहे हाथ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी जाने के लिए विज कार्यालय के बाहर खड़े होकर उनके सामने से गुजरती गाड़ियों को हाथ देते रहे, लेकिन किसी ने गाड़ी नहीं रही रोकी। उनके साथ नवीन जिंदल का स्टाफ भी गाड़ी रुकवाने की कोशिश कर रहा था। कोई गाड़ी नहीं रुकी तो अनिल विज थोड़ा गुस्सा भी आया। जिंदल की गाड़ी में हुए सवार इसी दौरान नवीन जिंदल के स्टाफ ने उनके गाड़ी की व्यवस्था करवाई। गाड़ी विज के सामने आकर रुकी, जिसमें अगली सीट पर बैठा व्यक्ति नीचे उतर गया और उस सीट पर अनिल विज को बैठाया गया। इस गाड़ी से विज यूनिवर्सिटी पहुंचे।