हरियाणा के चौकी-थानों को कल मिलेंगे 5 हजार नए जवान:अमित शाह करेंगे पासिंग आउट परेड का निरीक्षण; शहर में कई रूट डायवर्ट

हरियाणा में पुलिस की कमी से जूझ रहे चौकी-थानों को कल 5 हजार नए जवान मिलेंगे। 24 दिसंबर को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पासिंग आउट परेड का हो रही है। जिसके निरीक्षण के लिए गृह मंत्री अमित शाह आएंगें। पंचकूला सेक्टर-3 के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कार्यक्रम के लिए करीब 70 हजार वर्ग फीट का स्टेज तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोग और 5061पुलिस जवान शामिल होंगे। 24 दिसंबर तक खिलाड़ियों का कांप्लेक्स में प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले जवान भी पंचकूला पहुंच चुके हैं। जिन्हें शहर के कम्युनिटी सेंटर और धर्मशालाओं में ठहराया गया है। आज जवानों के साथ फाइनल रिहर्सल की जाएगी। 2750 पुलिसकर्मी, 2 हजार प्रशासनिक कर्मी देंगे ड्यूटी अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर 10 एसपी और डीसीपी रैंक के अधिकारी, 4 अतिरिक्त एसपी, 41 डीएसपी व एसीपी, 90 इंस्पेक्टर और लगभग 2750 पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं 2 हजार से अधिक प्रशासनिक कर्मचारी भी ड्यूटी देंगे। जिन्हें आज पहचान पत्र वितरित किए जाएंगें। यहां रहेंगे गृहमंत्री के कार्यक्रम गृह मंत्री के दौरे के दौरान ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3, इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, शिवालिक कंट्री क्लब, अटल पार्क और पंचकमल भाजपा कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर उनका आगमन प्रस्तावित है, जिसके चलते इन सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पंचकूला में कार्यक्रम के लिए रूट व पार्किंग व्यवस्था.. चंडीगढ़ आने-जाने वाले वाहनों का ये रूट तय
चंडीगढ़ से पंचकूला जाने वाले वाहन चालक हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर-17/18 होते हुए शहर के आंतरिक मार्गों का प्रयोग करें। चंडीगढ़ से पंचकूला वाया सकेतड़ी मार्ग इस दिन बंद रहेगा, अतः वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *