हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने आज दूसरा लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने जिलों के एसपी, डीसीपी और सीपी को लिखा है। लेटर में उन्होंने लिखा है कि ये ध्यान देना होगा कि आम लोगों को पुलिस तंग न करे। इसके अलावा यदि ठग, चोर, मुंहजोर, बदमाश उनके पीछे पड़ जाए तो उससे उनका पीछा भी छुड़वाएं। इस उन्होंने लेटर में राहत इंदौरी का एक शेर भी लिखा है, न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा। यहां पढ़िए लेटर की कॉपी… लेटर में क्या क्या कहा… दफ्तर से निकलें, गाड़ियों से उतरें लेटर के अंत में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से दफ्तरों से निकलने और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को हल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पुलिस के अलावा कोई और तंत्र नहीं है और पुलिस ने लोगों के जीवन को सुगम बनाने और उन्हें सुरक्षित रखने का बीड़ा उठाया है, जिसे उन्हें पूरा करना चाहिए।