हरियाणा के बैंक मैनेजर ने राजस्थान में की हत्या:शराब पार्टी कर रहा था, कत्ल के बाद एक्सीडेंट दिखाने को घसीटा; 5 साथियों समेत अरेस्ट

हरियाणा में एक्सिस बैंक के सेल्स मैनेजर ने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में एक युवक पीट-पीटकर हत्या कर दी। उस वक्त मैनेजर अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पार्टी कर रहा था। उसे शक हुआ कि युवक उनकी रेकी कर रहा है। कत्ल के बाद उन्होंने हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसे 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा, ताकि उसके शरीर पर घसीटने के निशान बन जाएं। फिर उसकी लाश को हत्या की जगह से 100 मीटर दूर फेंक दिया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। 5 जुलाई को हुए इस मर्डर केस में पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत उसके पांचों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में बैंक मैनेजर का ड्राइवर भी शामिल है। होटल के सामने पड़ी थी युवक की लाश, मारपीट के निशान मिले
राजस्थान में झुंझुनू के कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया- 6 जुलाई की सुबह बालाजी धर्मकांटा से 100 मीटर दूर सिंघाना रोड के साइड में RR होटल के सामने युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पचेरी कलां थाना और AGTF (एंटी गैगस्टर्स टास्क फोर्स) झुंझुनूं मौके पर पहुंची। लाश नग्न अवस्था में थी। जांच में सामने आया कि युवक के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान थे। सिर पर दो गहरी चोट, नाक और कान से खून बह रहा था। बाएं हाथ की कलाई पर ‘KK’ गुदा हुआ था। उसके पास एक जोड़ी हवाई चप्पल पड़ी थी, जिस पर SKYLARK कंपनी की पट्टी उभरी हुई थी। शव की शिनाख्त के कोई दस्तावेज नहीं मिले और न ही कोई ऐसा संकेत मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। ऐसे में अज्ञात की हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की गई। जांच में पता चला, यहां शराब पार्टी हो रही थी, डॉग भी वहीं जा रहा था
एसपी ने बताया- मौके पर FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया था। एक टीम CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई। जानकारी सामने आई कि पास ही बालाजी धर्मकांटे पर शराब पार्टी चल रही थी, जहां से शोर आ रहा था। डॉग स्क्वॉड से सूचना मिली कि एक डॉग बार-बार बालाजी धर्मकांटे की तरफ जा रहा है। इससे पुख्ता हो गया कि हत्या के तार बालाजी धर्मकांटे के आसपास से जुड़े हैं। जांच आगे बढ़ी तो शराब पार्टी में ईंट भट्‌टा मालिक बल्लू यादव और धर्मकांटा पर काम करने वाले विक्रम गुर्जर के शामिल होने की सूचना मिली। जब पुलिस उनकी तलाश में उनके घर और संभावित ठिकानों पर पहुंची तो दोनों फरार मिले। इससे संदेह और गहरा गया। मुखबिर तंत्र की सूचना पर सबसे पहले विक्रम को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। इसके बाद एक-एक कर बाकी बचे 4 आरोपियों को पकड़ा गया। बैंक मैनेजर सहित 5 गिरफ्तार
कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया- अज्ञात युवक की हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नारनौल (हरियाणा) में AXIS बैंक के मैनेजर कार्तिक शर्मा पुत्र सुरेश और उसके ड्राइवर सुनील को पकड़ा है। साथ ही पचेरी खुर्द के ईंट भट्‌टा मालिक सुरेंद्र उर्फ बल्लू यादव, उसके भांजे धनंजय उर्फ कालू और डुमोली खुर्द धर्मकांटा पर काम करने वाले विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। अब पढ़िए हत्या की वजह… नाम पूछने पर जवाब नहीं दिया, लगा रेकी करने आया है
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि 5 जुलाई की रात AXIS बैंक नारनौल का मैनेजर कार्तिक शर्मा अपने ड्राइवर सुनील, दोस्त विक्रम गुर्जर (डुमोली खुर्द), भट्टा मालिक बल्लू यादव और उसके भांजे धनंजय के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान एक अनजान युवक वहां आ गया। आरोपियों के अनुसार, उन्होंने युवक से उसका नाम और पता पूछा, लेकिन युवक ने कोई जवाब नहीं दिया। आरोपियों को लगा कि वह कोई जासूसी या रेकी करने वाला हो सकता है। नशे में चूर आरोपियों ने युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इतनी मारपीट की कि उसकी मौत हो गई। शव घसीटा, हादसे का रूप देने की कोशिश
हत्या के बाद सभी घबरा गए। उन्होंने इस अपराध को छुपाने के लिए युवक की लाश को बालाजी धर्मकांटा से कुछ दूर सिंघाना रोड की तरफ आरआर होटल के सामने सड़क किनारे नग्न अवस्था में फेंक दिया। शव के शरीर को सड़क पर घसीटकर ऐसा दिखाने की कोशिश की गई मानो कोई एक्सीडेंट हुआ हो। अब तक नहीं हो पाई युवक की पहचान
अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को बुहाना अस्पताल के मॉर्च्युरी रूम में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा के सभी थानों को सूचना भेज दी है। सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और पोस्टरों के माध्यम से आमजन से भी मदद की अपील की गई है ताकि मृतक की पहचान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *