हरियाणा में CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार के जेल व सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में हंगामा हो गया। यहां तैनात महिला सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उनके साथ खुद को मंत्री शर्मा का PA बताने वाले युवक ने छेड़छाड़ की है। यहां तक कि उसका हाथ भी पकड़ा गया। महिला कर्मचारी ने इसका विरोध जताया तो दोनों में बहस हो गई। जिसके बाद महिला कर्मचारियों ने अपने साथियों को सूचना दे दी। जिसके बाद भारी संख्या में कर्मचारी मंत्री की सेक्टर-16 स्थित कोठी के बाहर पहुंच गए। उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर उन्होंने मंत्री की कोठी का घेराव कर दिया। जिस वक्त ये सारा वाक्या हुआ, मंत्री अरविंद शर्मा कोठी में ही मौजूद थे। जब उन्हें इसका पता चला तो वह बाहर आए और छेड़छाड़ के आरोपी कर्मचारी की क्लास लगाई। जिसके बाद उसने सफाई कर्मचारी से माफी मांगी। इससे दोनों में समझौता हो गया और मामला शांत करा लिया गया। वहीं चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में कोई औपचारिक सूचना नहीं आई है, जिस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 3 पॉइंट में समझिए पूरा विवाद… चंडीगढ़ पुलिस बोली- सूचना मिली, शिकायत नहीं आई
इस बारे में चंडीगढ़ के DSP उदयपाल ने कहा कि इस बारे में सूचना जरूरी आई थी लेकिन सेक्टर 16 स्थित मंत्री की कोठी में हुए हंगामे को लेकर कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। इस मामले में पुलिस कंट्रोल रूम में भी कोई कॉल नहीं आई। पूर्व मंत्री संदीप सिंह पर चंडीगढ़ कोठी में छेड़छाड़ के लगे थे आरोप
2022 में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर एक महिला जूनियर कोच ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। महिला कोच ने कहा था कि संदीप सिंह ने मुझे इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर मैसेज भेजे। फिर मुझे 1 जुलाई को मंत्री ने स्नैपचैट कॉल किया। जिसमें डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के लिए मुझे सेक्टर 7, चंडीगढ़ में अपने आवास पर आने के लिए कहा। वहां वे मुझे अलग केबिन में लेकर गए। वहां मेरे पैर पर हाथ रखा। महिला कोच ने आरोप लगाया था कि मंत्री ने कहा कि तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा। मेरी बात मानने पर आपको सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी। महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया था। विवाद बढ़ने पर संदीप सिंह ने खेल मंत्रालय छोड़ दिया था। फिलहाल इस केस की जांच चल रही है।