हरियाणा के मंत्री को रेस्ट हाउस में मिली दीमक:SDO-JE को चार्जशीट किया; बहादुरगढ़ दौरे में PWD रेस्ट हाउस में मिली थी कई खामियां

हरियाणा के PWD मंत्री रणवीर गंगवा बहादुरगढ़ दौरे पर 26 जुलाई को रेस्ट हाउस पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमरों में गंदगी और दीमक लगी लकड़ी देखी, जिससे वह नाराज हो गए। दीमक के कारण फर्नीचर भी खराब हो रहा था। इस पर मंत्री ने लापरवाही और सरकारी पैसे के दुरुपयोग को मानते हुए SDO राजेश तंवर और JE मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। एक्सईएन को जारी की वॉर्निंग कैबिनेट मंत्री गंगवा ने इस लापरवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने विभाग के SDE मुकेश शर्मा से भी स्पष्टीकरण मांग लिया है। गंगवा ने एक्सईएन अनिल रोहिला को भी उच्चाधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं। 42 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ गंगवा कर चुकी कार्रवाई हाल ही में हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHE) में 42 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट के ऑर्डर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दिए थे। चार्जशीट की इस लिस्ट में SE, XEN, SDO और JE जैसे वरिष्ठ अफसरों के नाम शामिल हैं। इन लोगों ने ऑनलाइन टेंडर की जगह ऑफलाइन तरीके से काम कर भ्रष्टाचार किया। बिना किसी आपात स्थिति के भी कई ठेके ऑफलाइन पास करवाए गए, जो नियमों का उल्लंघन है। रणबीर गंगवा बोले-भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं मंत्री गंगवा ने सख्त लहजे में कहा, “हमारे विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर आगे भी अधिकारी सरकारी पैसों का दुरुपयोग या भ्रष्टाचार में संलिप्त मिलते हैं, तो और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। गंगवा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *