हरियाणा के मुरथल ढाबे का बिल वायरल:₹1100 में दिया एक परांठा; कस्टमर बोला- इतने में पूरे परिवार का पेट भर जाएगा

बड़े-बड़े और टेस्टी परांठों के लिए फेमस हरियाणा का मुरथल एक बिल को लेकर चर्चा में है। फेमस ढाबे का यह बिल 1184 रुपए का है, जिसमें केवल एक परांठे और पानी की बोतल की कीमत लगाई गई है। ढाबे में जब ग्राहक के सामने यह बिल आया, तो उसके होश उड़ गए। उसने ढाबा मालिक से इसे लेकर सवाल किया तो जवाब न देकर उसे पेमेंट करने के लिए कहा गया। ग्राहक ने पेमेंट तो कर दिया, लेकिन इस बिल को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें लिखा- एक परांठे और पानी की बोतल का बिल 1184 रुपए!!! इतने में तो पूरे परिवार को पेट भर जाएगा। उधर, यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। वहीं, जब मामला ढाबा संचालक तक पहुंचा तो उसने भी अपनी सफाई दी। कहा कि परांठा 21 इंच का था, डिस्काउंट न मिलने पर ग्राहक ने बिल को गलत तरीके से पेश किया। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…. रेशम ढाबे पर परांठा खाने पहुंचा था युवक
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया कि मुरथल के रेशम ढाबा में एक युवक ने एक परांठा और पानी की बोतल का ऑर्डर दिया। परांठा खाने के बाद जब उसने इसका बिल मांगा तो 1,184 रुपए की पर्ची उसे थमा दी गई। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने वेटर से सवाल किया तो उसने ढाबा मालिक से मिलने के लिए कहा। ढाबा मालिक से मिला, पेमेंट जमा कराई
युवक ने ढाबा मालिक से संपर्क किया। आरोप है कि ढाबा मालिक ने उसे बिल चुकाने को कहा, उसकी कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद युवक ने किसी तरह बिल जमा करा दिया। मगर, इसके बाद उसने इस बिल को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि आखिर एक परांठा इतना महंगा कैसे हो सकता है? लोगों ने बिल पर दी तीखी प्रतिक्रियाएं
एक्स पर ए शुक्ला (@AShukkla) नाम के यूजर ने इस बिल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “परांठा काफी लंबा-चौड़ा था। किसान की फसल के अलावा सब महंगा है”। कुछ ने सवाल उठाए कि एक परांठे की कीमत 1,099 रुपए कैसे हो सकती है। कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि इतनी कीमत में तो पूरा परिवार पेट भर परांठे खा सकता है। मामले में ढाबा प्रबंधन ने दी सफाई
मामले के बाद जब रेशम ढाबा के मैनेजर मंगत मालिक से बातचीत की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि यह परांठा साधारण नहीं था। यह 21 इंच का स्पेशल परांठा था, जिसमें 6 प्रकार की सब्जियां, रायता, सलाद, गुलाब जामुन, खीर और 4 पापड़ शामिल थे। यह परांठा एक तरह का फुल मील था, जिसे 5-6 लोगों ने मिलकर खाया। 20% डिस्काउंट न मिलने पर बिल को किया वायरल
ढाबा मैनेजर मंगत मालिक ने बताया कि दिल्ली से आए कुछ लोगों ने खाना खाने के बाद 20% डिस्काउंट की मांग की। मगर, डिस्काउंट न मिलने पर उन्होंने बिल को गलत तरीके से पेश कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबकि, असलियत यह थी कि एक ही परांठा 5-6 लोगों ने शेयर किया था और यह एक संपूर्ण भोजन जैसा था। मुरथल: स्वाद और परांठों का हब
हरियाणा के सोनीपत जिले का मुरथल अपने स्वादिष्ट परांठों और बड़े-बड़े हाईटेक ढाबों के लिए जाना जाता है। रोड ट्रिप करने वाले लोग अक्सर यहां रुककर भारी भरकम परांठों का लुत्फ उठाते हैं। मुरथल में ‘रेशम ढाबा’ जैसे नामचीन ढाबे परांठों के शौकीनों की पहली पसंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *