हरियाणा के मुरथल ढाबे में ₹1100 का एक परांठा:बिल देख दिल्ली का कस्टमर हुआ हैरान; बोला- किसान की फसल के अलावा सब महंगा है

हरियाणा के मुरथल ढाबे में एक परांठा करीब 1100 रुपए में मिला। दिल्ली के कस्टमर ने जब इसका बिल देखा तो हैरान रह गया। उसने कहा कि जब उसने ढाबा मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी पेमेंट करो। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर बिल को पोस्ट कर लिखा कि किसान की फसल के अलावा बाकी सब कुछ महंगा है। यह बिल वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए। इसमें एक यूजर ने लिखा- इसमें लिखा- एक परांठे और पानी की बोतल का बिल 1184 रुपए!!! इतने में तो पूरे परिवार को पेट भर जाएगा। बिल वायरल होकर ढाबा मालिक तक भी पहुंच गया। जिसको लेकर लोग तीखे रिएक्शन दे रहे थे। इसके बाद ढाबा मालिक ने सफाई दी कि परांठा 21 इंच का था, डिस्काउंट न मिलने पर ग्राहक ने बिल को गलत तरीके से पेश किया। सबसे पहले बिल की कॉपी देखें… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…. बिल को लेकर ढाबा प्रबंधन ने दी सफाई मुरथल: स्वाद और परांठों का हब
हरियाणा के सोनीपत जिले का मुरथल अपने स्वादिष्ट परांठों और बड़े-बड़े हाईटेक ढाबों के लिए जाना जाता है। रोड ट्रिप करने वाले लोग अक्सर यहां रुककर भारी भरकम परांठों का लुत्फ उठाते हैं। मुरथल में ‘रेशम ढाबा’ जैसे नामचीन ढाबे परांठों के शौकीनों की पहली पसंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *