हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी ने मांगी माफी:पटियाला में मंदिर पहुंची, काली माता का रूप बनाया था; बिग बॉस में नजर आ चुके

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक ने पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचकर माफी मांगी। पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिस पर शिवसेना हिंद भड़क गई थी। उन्होंने 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत दी थी। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि पायल ने मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इसके बाद मंगलवार को दोपहर बाद पायल पति के साथ काली माता मंदिर पहुंचीं। पायल ने माफी मांगते हुए कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की उनकी सोच नहीं थी। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी। इसके बाद शाम को अरमान खरड़ स्थित शिव सागर महाकाली मंदिर भी पहुंचे। अरमान मलिक वही यूट्यूबर हैं, जिनकी 2 पत्नियां हैं। माफी मांगते वक्त यूट्यूबर अरमान मलिक भी वहां मौके पर मौजूद रहे। अब पढ़िए पायल मलिक ने क्या कहा… वीडियो में मां काली के रूप में दिखीं पायल, सिर पर मुकुट, हाथ में त्रिशूल
पायल मलिक वीडियो में मां काली के वेश में नजर आईं। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मेकअप किया हुआ था, सिर पर मुकुट पहना था, गले में नींबू की माला डाली हुई थी और हाथ में त्रिशूल लिया हुआ था। वीडियो में वह सोफे पर बैठी दिखीं। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के थाना ढकोली के प्रभारी को शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में लिखा- पायल मलिक ने अपनी वीडियो में मां काली के स्वरूप को असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे सनातन धर्म मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। दीपांशु सूद ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 72 घंटे के भीतर कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं की गई, तो शिवसेना हिंद राष्ट्रव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन और जनजागरूकता अभियान शुरू करेगी। जानिए अरमान मलिक के बारे में 5 अहम बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *