हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर में धार्मिक सजा सुनाई गई है। बिग बॉस OTT के तीसरे सीजन में नजर आ चुकीं पायल अब 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी। वहीं, 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी। पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाया था, जिसका धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। इसे लेकर मोहाली पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। इसके बाद मंगलवार (22 जुलाई) को वह पति अरमान के साथ पंजाब के पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंची थीं। यहां उन्होंने माफी मांगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बर्तन धोने की सेवा भी की। इसके बाद अरमान मलिक मोहाली के खरड़ भी पहुंचे थे। हालांकि, उस समय उनकी पत्नी उनके साथ नहीं थीं। उन्होंने उस समय भी माफी मांगी थी। आज मंदिर में क्या हुआ, सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए… पायल ने पहले मंदिर में की पूजा
बुधवार 23 जुलाई को अरमान मलिक पत्नी पायल और बच्ची को लेकर मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर पहुंचे। यहां धार्मिक संगठनों के मेंबर भी मौजूद थे। यहां पायल ने अपनी गलती मानी। इसके बाद पूजा की। इसके बाद पायल ने अपने परिवार सहित मां काली की प्रतिमा के सामने खड़े होकर माफी मांगी। पायल ने कहा- मुझसे गलती हुई है। मुझे जो भी सजा दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगी। शिवसेना हिंद के प्रमुख बोले- पश्चाताप कैसे करेंगी
इस पर शिवसेना हिंद के प्रमुख निशांत शर्मा ने कहा, ‘हम आपको सजा देने वाले कौन होते हैं। अब आप ही बताएं कि अपना पश्चाताप कैसे करेंगी?’ पायल ने जवाब दिया, ‘मैं अगले 7 दिन तक रोज मंदिर आऊंगी और मंदिर की साफ-सफाई करूंगी।’ इसके बाद निशांत शर्मा ने कहा- हमारी गुजारिश है कि 8वें दिन कंजक पूजन करें। हरिद्वार जाकर संतों से भी माफी मांगेंगे
निशांत शर्मा ने कहा- मेरे साथ इन्होंने यह भी वादा किया कि वह मंदिर में सेवा करने के बाद हरिद्वार जाकर सभी अखाड़ा परिषद में जितने संत हैं, उनके समक्ष भी माफी मांगकर आएंगे। अब जगतगुरु के पास जा आए, संत समाज के पास जाने को तैयार हैं। मां के आगे माफी मांग ली है। इस मुद्दे को यहीं पर खत्म करना चाहिए। गलती मानकर पायल और अरमान ने ये बातें कहीं… जिस वीडियो पर विवाद हुआ, उसमें क्या है
पायल मलिक वीडियो में मां काली के वेश में नजर आईं। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मेकअप किया हुआ था, सिर पर मुकुट पहना था, गले में नींबू की माला डाली हुई थी और हाथ में त्रिशूल लिया हुआ था। वीडियो में वह सोफे पर बैठी दिखीं। शिवसेना हिंद बोली- मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया
जब यह वीडियो वायरल हुआ तो शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के थाना ढकोली के प्रभारी को शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में लिखा- पायल मलिक ने वीडियो में मां काली के स्वरूप को असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे सनातन धर्म मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।