हरियाणा के श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खूनी मोड़ पर पलटा:1 की मौत, घबराहट में लगाई छलांग; लंगर लगाने हिमाचल में ज्वालामुखी मंदिर जा रहे थे

हरियाणा से माता ज्वालामुखी मंदिर में लंगर लगाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक हिमाचल प्रदेश में खूनी मोड़ पर पलट गया। इसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद ट्रक पलट गया। इससे पहले एक श्रद्धालु ने घबराहट में बाहर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। गनीमत रही कि ट्रक वहां खाई में नहीं गिरा, वर्ना सभी श्रद्धालुओं की जान जा सकती थी। चिंतपूर्णी-ज्वालामुखी रोड पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सिरसा के ओढ़ां क्षेत्र से 25 श्रद्धालु कांगड़ा स्थित माता ज्वालामुखी मंदिर की तरफ जा रहे थे। एक ट्रक में सवार इन सभी लोगों ने वहां लंगर लगाना था। जब इनका ट्रक चिंतपूर्णी-ज्वालामुखी रोड पर पहुंचा तो ढलियारा के पास सुबह 4 बजे के करीब खूनी मोड़ नाम की जगह पर ट्रक बेकाबू हो गया। ब्रेक फेल का पता चला तो एक व्यक्ति कूदा, ट्रक पलटा ट्रक के ब्रेक भी फेल हो गए। जब एक बलदेव सिंह को इसका एहसास हुआ तो उसने ट्रक से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। मृतक की पहचान सिरसा के ओढ़ां के रहने वाले बलदेव सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह के रूप में हुई। दो घायल चिंतपूर्णी और दो देहरा अस्पताल में भर्ती है। अन्य को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ड्राइवर ने कहा- रोकने की पूरी कोशिश की
इस बारे में ट्रक के ड्राइवर लखविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सुबह 4 बजे माता चिंतपूर्णी के दर्शन किए थे। इसके बाद वह ज्वालामुखी की तरफ रवाना हो गए। ढलियारा के पास तीखे मोड़ और गहरी उतराई में अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने कहा कि उसने ट्रक को रोकने की पूरी कोशिश की। उसने ट्रक से माइलस्टोन (मील बताने वाले पत्थर) पर भी टक्कर मारी ताकि उसकी स्पीड कम हो जाए और ट्रक रुक जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद ट्रक मिट्‌टी के ढेर पर पलट गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। हादसे को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में हादसे की वजह ब्रेक फेल ही सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *