हरियाणा के स्कूलों में अब नहीं दिखाए जाएंगे मैजिक शो:बच्चों से पैसे लेकर नहीं किए जाएंगे किसी भी प्रकार के कार्यक्रम

हरियाणा के स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए जाने वाले मैजिक शो व अन्य कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई किए जाने का प्रावधान होगा। इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने एक लैटर भी जारी किया है। जिसमें सख्ती से ऐसा करने के बारे में लिखा गया है। राज्य के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में बिना अनुमति मैजिक शो या किसी भी प्रकार के निजी कार्यक्रमों के आयोजन पर सख्त रोक लगाई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जितेन्द्र कुमार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश 14 अक्टूबर को जारी किए गए हैं। पहले भी जारी किए जा चुके हैं पत्र शिक्षा विभाग ने पहले भी पत्र क्रमांक 15/129-2009 (5) दिनांक 16 अक्टूबर 2009 तथा 5/223-2016 एचआरजी-1 (2) दिनांक 3 नवंबर 2016 के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी विद्यालय में छात्रों से राशि एकत्रित कर मैजिक शो आयोजित न किए जाएं। बावजूद इसके, कुछ जिलों में उपायुक्त एवं क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति दी जा रही थी, जिस पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। विद्यार्थियों से नहीं ली जाएगी फीस नए आदेश के तहत सभी राजकीय व निजी विद्यालयों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि यदि किसी विद्यालय में मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता हो, तो उसके लिए पूर्व अनुमति शिक्षा निदेशालय से प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। साथ ही ऐसे आयोजनों के लिए किसी भी छात्र से फीस या टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। ये कार्यक्रम केवल निशुल्क और शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक उद्देश्य से ही आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो। सभी डीसी को भी भेजा पत्र निदेशालय ने सभी जिला उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *