हरियाणा के ASI ने खुद को गोली मारी:मरने से पहले VIDEO बनाया, बोला- करप्शन केस में बदनामी के डर से IPS पूरन ने सुसाइड किया

हरियाणा में रोहतक के साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उनकी डेडबॉडी लाढ़ौत रोड पर खेत में बने मामा के मकान से मिली। मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया। ASI ने दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उसने वीडियो में कहा- करप्शन केस में बदनामी के डर से IPS पूरन ने सुसाइड किया है। उसे डर था कि परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा। 6 अक्टूबर को रोहतक पुलिस ने पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इससे अगले ही दिन 7 अक्टूबर को पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। परिवार ने संदीप कुमार के पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। उन्होंने संदीप की डेडबॉडी लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखी है। उनका कहना है कि जब तक FIR दर्ज नहीं होगी, हम पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। ASP प्रतीक कुमार परिवार को मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन परिवार FIR की मांग पर अड़ा है। संदीप कुमार के सुसाइड से जुड़े 3 PHOTOS…. कौन हैं संदीप और सुसाइड का खुलासा कैसे हुआ… जुलाना का रहने वाला, एक साल से साइबर सेल में
संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले थे। फिलहाल वह रोहतक के लाढ़ौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर रहते थे। वह पिछले एक साल से रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे। रविवार को वह जुलाना अपने घर आए थे। आज सुबह वह ड्यूटी पर नहीं आए तो साथी कर्मचारियों ने उन्हें कॉल किए। खेत में काम करने वाले मजदूर ने देखी डेडबॉडी
संदीप के मामा बलवान देशवाल के खेत में पिछले 15 साल से काम कर रहे जैलदार ने बताया कि मैं खेत में बने कोठड़े (कमरा) में रहता हूं। मंगलवार दोपहर 1 बजे मैं नहर के पास गया था। जब वापस आया तो कोठड़े के पास गोली चलने की आवाज आई। मैं तुरंत दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा तो वहां देखा कि संदीप ने खुद को गोली मार रखी है। मैंने तुरंत बलवान के बेटे अजीत को फोन कर घटना की सूचना दी। दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल आई
दोपहर करीब 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना आई कि संदीप ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद SP सुरेंद्र भौरिया, ASP प्रतीक अग्रवाल, CIA और सदर थाने की टीमें पहुंचीं। मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को भी बुलाया गया। रोहतक पुलिस बोली- सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी
रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को प्रेस नोट जारी कर कहा कि संदीप कुमार ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड किया है। घटनास्थल से बॉडी के पास से एक 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड से पहले संदीप ने एक वीडियो भी बनाया है, इसकी जांच की जा रही है। संदीप कुमार एक ईमानदार पुलिस कर्मचारी थे, जो अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा भाव से करता था। ममेरा भाई बोला- परेशान चल रहा था संदीप
संदीप के मामा के बेटे संजय ने बताया कि भाई (संदीप) 2-3 दिन से परेशान चल रहा था। रविवार को भी हमारी बात हुई थी। आज भी हम 2 घंटे साथ में रहे थे। उसके चेहरे पर परेशानी झलक रही थी और उसकी आंखों के नीचे डार्क सर्किल बन गए थे। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पहले सिलसिलेवार ढंग से जानिए संदीप ने वीडियो में क्या कहा… अब जानिए संदीप कुमार के पास मिले सुसाइड नोट में क्या…. घटनास्थल से मिला 4 पेज का सुसाइड नोट देखिए… ——————————- ये खबरें भी पढ़ें :- सुसाइड करने वाले ASI के पिता इंस्पेक्टर, दादा फौजी थे:2007 में पुलिस जॉइन की, जींद से रोहतक शिफ्ट हुए; परिवार बोला-अंतिम संस्कार नहीं करेंगे हरियाणा के रोहतक में ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने सुसाइड नोट और अपने आखिरी वीडियो में दिवंगत IPS अफसर वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे। पिछले एक साल से वह रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा IPS सुसाइड, राहुल बोले- सरकार तमाशा बंद करे:मृतक के परिवार पर प्रेशर न डाले, अफसरों को अरेस्ट करे, PM एक्शन लें हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। मंगलवार सुबह IPS के परिवार से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद कर दे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *