हरियाणा के IPS अफसर वाई. पूरन कुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। चंडीगढ़ PGI की ओर से SIT को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोली लगने से वाई. पूरन के इंटरनल ऑर्गन फट गए थे। नाक, कान और मुंह से खून निकलने के कारण उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट मिलने के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है। वहीं, अभी तक शोकसभा को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। आत्महत्या के नौवें दिन बुधवार को पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया था। गुरुवार को परिवार ने हरिद्वार में उनके अस्थि विसर्जन की रस्म हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की। अभी तक दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। उधर, चंडीगढ़ कोर्ट ने परिवार को आदेश दिया है कि पूरन कुमार का लैपटॉप और एप्पल मैकबुक (टैबलेट) SIT को सौंपा जाए। ऐसा दावा किया गया है कि पूरन कुमार ने फाइनल नोट और वसीयत लैपटॉप से ही लिखी थी। इसलिए SIT इन्हें कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजना चाहती है। अभी तक सुसाइड केस में क्या-क्या हुआ जानिए…. ——————————— हरियाणा IPS सुसाइड, 9वें दिन अंतिम संस्कार:दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि, 2 मंत्री पहुंचे; DGP को छुट्टी भेजने पर माना परिवार हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को परिवार ने हरिद्वार में उनके अस्थि-विसर्जन की रस्म हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की। वाई पूरन कुमार मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे, जबकि उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार पंजाब की हैं। ऐसे में तय हुआ था कि सभी रस्में हिंदू परंपरा के अनुसार ही पूरी की जाएंगी। (पूरी खबर पढ़ें)