पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही अवमानना के एक मामले में सुनवाई के दौरान हस्तक्षेप करना हरियाणा के IRS अधिकारी विवेक अग्रवाल को भारी पड़ गया। सुनवाई में बेवजह रोक-टोक करने पर हाईकोर्ट ने उन्हें जेल भेजने के ऑर्डर जारी कर दिए। इसके अलावा उनका वेतन रोकने के भी आदेश दिए है। कोर्ट के आदेश मिलते ही सुनवाई के दौरान ही आईआरएस अफसर को पुलिस ने वहीं बैठा लिया। उधर, आईआरएस अफसर के गिरफ्तारी आदेश होते ही सरकार में हड़कंप मच गया। तुरंत ही हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट की अवमानना बेंच के आदेश के खिलाफ अपील दायर कर दी। इस पर हुई सुनवाई के बाद मौलिक शिक्षा निदेशक पद पर तैनात IRS अधिकारी ने माफी मांग ली, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिल गई। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला सरकार ने बताया, प्रमोशन के आदेश जारी किए
वहीं सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब देकर कहा कि 2 दर्जन के करीबी TGT शिक्षकों को प्रमोशन देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें वे शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्होंने याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट का फाइनल ऑर्डर आना बाकी है।