हरियाणा के PWD मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट:3 घायल, घायल बोले- ट्रक से टकराई; गंगवा के PA ने कहा- पुलिस कुछ छिपा रही

हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी ट्रक से टकरा गई। यह हादसा गुरुवार रात करीब 2 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। जिससे उसमें सवार एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 2 को हांसी से हिसार रेफर किया गया। वहीं एक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिस वजह से उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हालांकि पुलिसकर्मियों के इस दावे पर मंत्री के पीए ने सवाल खड़े किए हैं। PWD मंत्री के PA अरुण कुमार ने कहा कि मंत्री रणबीर गंगवा गुरुवार को रेवाड़ी गए थे। वहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक की और भिवानी में होने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए न्योता दिया था। इसके बाद इस पायलट ने रात 9.55 बजे हमें रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था। इसके बाद मंत्री रात 10.20 बजे घर पहुंच गए थे। मगर, पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट रात 2 बजे हुआ। इस मामले में पुलिस जरूर कुछ छिपा रही है। मंत्री को घर छोड़ने के करीब 4 घंटे बाद एक्सीडेंट होने को लेकर पुलिस टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि वह 4 घंटे तक कहां रुके हुए थे। इस दौरान उन्होंने क्या किया। जब इस बारे में हांसी के SP यशवर्धन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ चीजें डाउटफुल हैं। इसलिए इस मामले की जांच करवाई जा रही है। कैसे हुआ हादसा, 4 पॉइंट में जानिए पुलिस इन पहलुओं पर जांच कर रही… पहले पूर्व डिप्टी CM और मंत्रियों के काफिले का हो चुका एक्सीडेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *