हरियाणा के RTI एक्टिविस्ट को सूचना महंगी पड़ी:विभाग ने 1 क्विंटल कागज भेज दिए, इसमें 37 हजार से ज्यादा पन्ने; ₹80 हजार भी वसूले

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक RTI एक्टिविस्ट को पब्लिक हेल्थ विभाग का 2 साल का लेखा-जोखा मांगना महंगा पड़ गया। विभाग के अधिकारियों ने उसे एक क्विंटल कागज भेज दिए। जिसमें 37 हजार से ज्यादा पेज हैं। एक्टिविस्ट ने कहा कि इसके बदले उनसे 80 हजार रुपए वसूले गए। यह जानकारी भी तब दी गई, जब DC ने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। हालांकि जो जानकारी भेजी गई है, वह अब भी पूरी नहीं है। इसके खिलाफ उसने राज्य सूचना आयुक्त के पास अपील दायर की है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि नियमों के तहत एक पेज के 2 रुपए लेकर जानकारी भेजी गई है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पढ़िए RTI एक्टिविस्ट ने कुरुक्षेत्र एक्सईएन ऑफिस से क्या जानकारी मांगी थी… एक्सईएन ने कहा- जानकारी डिजिटल नहीं मांगी गई थी
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एक्सईएन सुमित गर्ग ने बताया कि RTI के तहत मांगी गई जानकारी दे दी गई है। RTI के नियम के तहत 2 रुपए प्रति पेज चार्ज है। जानकारी डिजिटल भेजी जा सकती थी, इसके जबाव में कहा कि जानकारी डिजिटल नहीं मांगी गई थी। जो जानकारी भेजी गई है, उसे एड्रेस पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *