हरियाणा डिनर डिप्लोमेसी पर रॉकी मित्तल का तंज:कहा- अहीरवाल का राजा किसका बजाएगा बाजा?, राव जिनसे टकरा रहे, वह गैंग बनाकर हमला करते

हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह की हालिया डिनर डिप्लोमेसी पर तंज कसते हुए कहा- “अहीरवाल का राजा, किसका बजाएगा बाजा?” यह वीडियो दक्षिण हरियाणा में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रॉकी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त जब हुड्डा ने राव इंद्रजीत को इंतजार करवाया था, तो कांग्रेस का बाजा बज गया था। अब राव जिन नेताओं से टकरा रहे हैं, वे हमेशा “गैंग बनाकर” हमला करते हैं और मनगढ़ंत कहानियों से प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को गुमराह कर कई नेताओं की छुट्टी करवा चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि राव इंद्रजीत ने हाल ही में 12 विधायकों को घर पर डिनर के लिए बुलाया, जिसमें कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी की मौजूदगी ने भाजपा ही नहीं, कांग्रेस में भी खलबली मचा दी है। रॉकी का दावा कांग्रेस का बाजा बजा चुके राव साहब रॉकी ने कहा कि अब देखने की बात है कि राव साहब अब किसका बाजा बजाऐंगे। जैसे पहले कांग्रेस का बाजा बजाया था और दोबारा सत्ता में नहीं आई। यदि राव साहब ने अबकी बार खेल खेला तो जो दिल्ली बैठकर हरियाणा की सत्ता चलाते हैं, तो समझ लेना कि बाजा उनका भी बजेगा। उन्होंने कहा कि राव साहब जो कमजोर लोगों को गैंग बनाकर हमला करते हैं, यदि आपने उनको सबक सिखाया तो पूरा हरियाणा आपका ऋणी रहेगा। डिनर डिप्लोमेसी की चर्चा दरअसल राव ने हाल ही में अपने आवास पर भाजपा और कांग्रेस के कई विधायकों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था, जिसमें भाजपा के 11 और कांग्रेस की मंजू चौधरी शामिल थे। इस आयोजन ने दोनों दलों में खलबली मचा दी। सियासी विश्लेषकों का मानना है कि राव इंद्रजीत इस डिनर डिप्लोमेसी के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं और हरियाणा की सियासत में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति बना रहे हैं। अहीरवाल ने दी 10 सीटें 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की है। इस जीत में अहीरवाल क्षेत्र की 11 में से 10 सीटों पर राव इंद्रजीत सिंह का दबदबा स्पष्ट दिखा। उनकी बेटी आरती राव को भी नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री बनाया गया है, जिससे राव परिवार की सियासी ताकत और बढ़ी है। अहीरवाल क्षेत्र गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जैसे जिलों को कवर करता है। यह लंबे समय से राव इंद्रजीत का गढ़ रहा है। उनकी रणनीति और सियासी चालों ने हमेशा हरियाणा की सियासत को प्रभावित किया है। राह में रोड़ा बर्दाश्त नहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राव अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए दोनों दलों के नेताओं को एकजुट कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी “राजनीतिक गैंग” उनकी राह में रोड़ा न बन सके। रॉकी मित्तल के वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया पर सुर्खियां में है, बल्कि आम जनता और सियासी कार्यकर्ताओं के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है। डिनर को लेकर राव इंद्रजीत दे चुके सफाई चंडीगढ़ में डिनर के बाद उठे सियासी बवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत अपनी सफाई दे चुके हैं। बीते गुरुवार को रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत में राव ने कहा- मेरी बेटी (मंत्री आरती राव) का घर पहली बार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बना है, तो अपने लोगों को बुला लिया। ऐसे ही किसी का नया घर बनता है, तो वह अपने लोगों को बुलाता ही है। राव ने कहा कि जैसे में चलता आया हूं, वैसे ही चलता रहूंगा। भाजपा की तरफ से किसी को बुलाकर ये नहीं पूछा गया कि आप डिनर डिप्लोमेसी पर क्यों गए?। आगे भी लोग करेंगे। आगे राव ने कहा- सिर्फ मेरे मिलने पर ही सवाल क्यों होता है। बाकी सारे लोग अपॉइंटमेंट से मिलते हैं, मेरे यहां तो खुला दरबार है। मेरे पिता (पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र) का भी खुला दरबार होता था। 20 साल से मुलाकात चली आ रही है। पहले दिल्ली और रामपुरा हाउस में भी डिनर देते रहे हैं। डिनर में शामिल विधायकों को CM हाउस में सफाई देनी पड़ी! बताया जा रहा है कि बाद में 6 विधायकों को CM हाउस पर जाकर सफाई देनी पड़ी। राव ने खुद माना कि उनके पास 2-3 विधायकों के फोन आए कि उनका नाम उछाला जा रहा है। उनसे पूछा जा रहा है कि क्यों डिनर पर चले गए? राव ने कहा कि किसी भाजपा वाले ने ये नहीं कहा कि डिनर वाला प्रोग्राम क्यों किया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *