हरियाणा पुलिस की स्कॉर्पियो ब्रेजा से टकराई:नारनौल में यू-टर्न लेते समय हादसा, 2 पुलिसकर्मी घायल: VIDEO सामने आया

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में स्टेट हाईवे नंबर 148B पर पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर एक ब्रेजा कार से हो गई। इसमें स्कॉर्पियो में सवार 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में ड्यूटी देने जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां बाजरे के खेत में जाकर रुकीं। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो यू-टर्न ले रही ब्रेजा से टकराती दिख रही है। हालांकि, इस दुर्घटना में ब्रेजा कार सवार को कोई चोट नहीं लगी। वह दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया था। ड्यूटी पर नारनौल जा रहे थे पुलिसकर्मी
यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे स्टेट हाईवे 148B पर नांगल सिरोही गांव के पास हुआ था। महेंद्रगढ़ के सदर थाना प्रभारी संदीप ने बताया है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामफल और ASI कमल साइबर सेल की स्कॉर्पियो लेकर नारनौल जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया- गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी CET एग्जाम में लगी हुई थी। इसलिए, वे महेंद्रगढ़ से नारनौल की ओर ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी रफ्तार तेज थी, इसलिए रोड पर यू-टर्न ले रही कार के सामने आने पर वह स्कॉर्पियो को कंट्रोल नहीं कर सके। इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने ये बातें बताईं… पुलिस बोली- कोई शिकायत नहीं मिली
इस बारे में सदर थाना प्रभारी महेंद्रगढ़ संदीप का कहना है कि अभी मामले में किसी की भी ओर से शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत आने के बाद जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी ही घायल हुए हैं। ब्रेजा के ड्राइवर को कोई चोट नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *