हरियाणा पुलिस टीम राजस्थान में रिश्वत लेती पकड़ी गई:SI की गाड़ी से ₹6 लाख मिले; जोधपुर में गुरुग्राम का ASI ₹3 लाख लेता गिरफ्तार

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए सिरसा के एक सब-इंस्पेक्टर (SI) से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं। राजसमंद में टीम ने पैसों को जब्त कर लिया है। वहीं जोधपुर में गुरुग्राम के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। ASI चोरी के मामले में आरोपी की मदद करने के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था। राजस्थान ACB दोनों मामलों की जांच कर रही हैं। साथ ही रिपोर्ट बनाकर हरियाणा पुलिस को भी भेजी गई है। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए दोनों मामले…. सिरसा के SI कार में बैठे थे, 6 लाख मिले
एंटी करप्शन ब्यूरो के SP महावीर सिंह ने बताया- सिरसा थाने की साइबर टीम राजसमंद से आ रही थी। गाड़ी में सिरसा साइबर क्राइम थाने के SI सुरेंद्र सिंह भी बैठे हुए थे। कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के त्रिशिंगिया में कार (HR 24 GV 2222) को रोककर तलाशी ली गई। कार से 6 लाख रुपए बरामद हुए। राशि के बारे में जब उनसे पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पैसों को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस पूरे मामले पर सिरसा के SP दीपक सहारण ने कहा कि यह मामला संज्ञान में है, सूचना मिली है। इस पर मुख्यालय से जो आदेश आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम का ASI मदद के लिए 3 लाख लेते पकड़ा
राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर गोविंद गुप्ता ने बताया- ACB की जोधपुर ग्रामीण इकाई को एक शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि गुरुग्राम का ASI प्रवीण एक मामले में मदद करने और पुलिस रिमांड में परेशान न करने के बदले 3 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। टीम ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। योजना के अनुसार, शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ भेजा गया और जैसे ही प्रवीण ने 3 लाख रुपए की रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ASP बोले- चोरी के मामले में पैसे मांगे
ASP पारस सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता का मामा वाहन चोरी से संबंधित मामले में क्राइम ब्रांच की कस्टडी में है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच एक आदमी को जांच के लिए जोधपुर लाई थी। उस आदमी ने शिकायत की कि क्राइम ब्रांच के लोगों ने उसे रिमांड पर परेशान न करने और केस में मदद करने के बदले पैसे मांगे। शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद ACB ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *