हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। बदमाश BJP का झंडा लगी इंडेवर गाड़ी में सवार थे। नाकाबंदी देख उन्होंने गाड़ी भगा ली। इसके बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लगी। पुलिस के पीछे लगने पर बदमाश गन्ने के खेत में छिप गए। गन्नों के खेतों में पानी भरा है। पुलिस के कर्मचारी भी पेंट और जूते उतार कर खेतों में उतर गए। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि 4 बदमाश पकड़ लिए हैं। 2 की तलाश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की नाकाबंदी
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग गाड़ी में घूम रहे हैं। इसलिए पुलिस में हरनोल गांव के आसपास नाकाबंदी की थी। इस दौरान BJP का झंडा लगी गाड़ी नाकाबंदी की तरफ आती नजर आई, जिसमे 4-6 बदमाश सवार थे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगा ली। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। बदमाश गाड़ी को लेकर गांव टोपरा खुर्द की तरफ भाग गए। यहां पर बदमाशों ने गाड़ी को रोका और नीचे उतरकर गन्ने के खेतों में जाकर छिप गए। 4 बदमाश हिरासत में लिए, 2 फरार
पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए पानी से भरे खेतों में ही उतर गई। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने 4 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। जबकि 2 की तलाश ड्रोन से की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के तलाशी अभियान की PHOTOS..