हरियाणा बोर्ड की अंग्रेजी परीक्षा में 2 नकलची पकड़े:4,883 छात्रों ने दिया सेकेंडरी का एग्जाम; जींद-रोहतक में नकल के केस

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को सेकेंडरी (शैक्षिक) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। इसमें वार्षिक परीक्षा में कंपार्टमेंट में आने वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रदेशभर में कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर 4,883 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान नकल के 2 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले शुक्रवार को 12वीं की परीक्षा में नकल के 7 केस पकड़े गए थे। भिवानी बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने स्वयं नूंह जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से चल रही थी। बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने कैथल और जींद जिलों का दौरा किया, जहां जींद के जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नकल का मामला पकड़ा गया। बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने रोहतक के वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां केंद्र अधीक्षक द्वारा एक अनुचित साधन प्रयोग का मामला दर्ज किया गया। कुल मिलाकर परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल-मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी कम्पार्टमेंट परीक्षा आज 63 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 17,022 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। जांच में नकल के 7 मामले दर्ज किए गए। नारनौल में चार, जींद, भिवानी और नूंह में एक-एक मामला सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *