हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम के एडिश्नल कमिश्नर व HCS अधिकारी वाली गाड़ी गुरुग्राम पुलिस ने जब्त कर ली। इसके ड्राइवर ने इसी गाड़ी में एक हॉस्पिटल से इलेक्ट्रिक वायर चोरी की थीं। गुरुग्राम पुलिस ने जब CCTV खंगाले तो उसमें यह गाड़ी दिख गई। जिसमें ‘गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा’ भी लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में यूज गाड़ी भी जब्त कर ली गई। दोनों को फरीदाबाद से पुलिस गुरुग्राम ले गई। वहीं इस बारे में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने कहा कि उन्होंने इस गाड़ी को 9 महीने पहले ही रेंट पर लिया था। गाड़ी उनको शाम को उनके निवास पर छोड़कर चली जाती थी। इससे ज्यादा इसके बारे में उनको कोई जानकारी नही है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए मामला… पुलिस पूछताछ में ये 3 खुलासे हुए…