हरियाणा में कैंटर की टक्कर से कॉन्स्टेबल की मौत:पिता की दवा लेने चंडीगढ़ जा रहे थे; 3 साथी भी घायल हुए

हरियाणा के करनाल में शनिवार सुबह कैंटर ने कार में को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, वहीं उनके 3 साथी बुरी तरह घायल हो गए। मृतक कॉन्स्टेबल प्रवीन सोनीपत के रहने वाले थे और दिल्ली पुलिस में तैनात थे। वह अपने बीमार पिता की दवाई लेने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। गंभीर हालत में प्रवीन को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके साथियों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। छुट्टी लेकर गांव आया था प्रवीन, पिता की दवाई लेने निकला
प्रवीन हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव फरमाना का रहने वाले थे और 2018 से दिल्ली पुलिस में तैनात थे। पिछले दो-तीन महीने से वह अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए छुट्टी लेकर घर आया हुआ थे। तरावड़ी पहुंचने से पहले ही कैंटर ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी, जिससे हादसा हो गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त, तीन घायल PGI रेफर
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पहले करनाल के अस्पताल लाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। दो छोटी बेटियों का पिता
इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रवीन अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी बहन की सात-आठ महीने पहले ही मौत हुई थी। प्रवीन की दो बेटियां भी हैं, जिनमें एक की उम्र करीब तीन साल है और दूसरी डेढ़ साल की है। ********** हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. हरियाणा में 2 कारें भिड़ीं, 3 दोस्तों की मौत:4 की हालत गंभीर हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा-आगरा हाईवे पर सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा रात करीब 2:15 बजे हुआ। सेक्टर-58 स्थित जेसीबी चौक पर पलवल की ओर जा रही तेज रफ्तार एमजी हेक्टर ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *