हरियाणा सरकार ने पंचायतों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने फैसला किया है कि अब ग्राम सभा की बैठक में चाय-नाश्ता भी मिलेगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों को चार हजार रुपए ग्राम सभा की बैठक के लिए मंजूर किए हैं। सरकार ने इसको लेकर ऑर्डर भी जारी किया है। इस ऑर्डर में लिखा है कि राज्य सरकार ने हरियाणा पंचायती राज एक्ट, 1994 की धारा 44 के तहत 4,000 रुपए की सीमा तक व्यय करके ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा की बैठकों के दौरान चाय और नाश्ता परोसने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर जिलों के डीसी को कहा गया है कि इस निर्णय को सभी ग्राम पंचायतों के ध्यान में लाकर सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई करें। यहां पढ़िए ऑर्डर…