हरियाणा में घर में घुसकर महिलाओं के कुर्ते फाड़े:7 महीने की गर्भवती के पेट में लात मारी, पीठ पर डंडे बरसाए; घर पर पत्थर भी फेंके

हरियाणा के सोनीपत में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा, कुर्ते फाड़े और दो गर्भवती महिलाओं के पेट में लात भी मार दी। पूरा विवाद पड़ोसी गांव के एक युवक को बचाने के चक्कर में हुआ था। दरअसल, गांव के ही कुछ लोग इस युवक को पीट रहे थे तभी वो पास में दिख रहे घर में घुस गया। पिटाई करने वाले लोगों को लगा की इसी घर के लोगों ने युवक को बचाया है। इसलिए वो अगले दिन आए और पत्थर बरसाने के साथ घर के लोगों को जमकर पीट दिया। झगड़े में कई लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को शिकायत दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुल 86 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पढ़ें आखिर क्यों हुआ पूरा विवाद….. आपसी कहासुनी के बाद हिंसा में बदला मामला
गांव झुण्डपुर निवासी नौशाद ने थाना राई में दी गई शिकायत में कहा- मैं 1 जून को अपने ससुराल गया था। इस दौरान मेरा भाई शाहिद घर में मौजूद था। दोपहर में घर के सामने गांव पबसरा के युवक को गांव के ही कुछ लोग पीट रहे थे। कुछ देर बाद वो युवक जान बचाने के लिए हमारे घर में घुस गया। अब वो घर में आ गया तो भाई ने उसे बचा लिया। 50 से ज्यादा लोग झगड़ा करने पहुंचे
नौशाद ने बताया कि अगले दिन यानी की 2 जून को सुबह 8:30 बजे गांव के वो लोग पूरी प्लानिंग के साथ उनके घर के सामने पहुंच गए। नौशाद ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसके मुताबिक इस दौरान इरफान नाम के लड़के के साथ 50 से ज्यादा लोग थे और ये सारे झगड़ा करने आए थे। लाठी-डंडों से हमला, गर्भवती को भी नहीं छोड़ा
शिकायतकर्ता के अनुसार, घर के सामने आकर पहले इन लोगों ने गालियां देना शुरू कीं, फिर कुछ लोग घर के अंदर घुस गए और कुछ लोगों ने बाहर से ही घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पक्ष की एक महिला बताती हैं- वो घर में घुसे और उन्होंने मुझे पीटा, मेरा कुर्ता दो जगह से फाड़ दिया, मुझे गालियां दीं। इस दौरान घर पर नौशाद की बेटी महक और दामाद शानू भी थे। शानू ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे भी पीट दिया। अपने पति को बचाने के लिए महक आई तो पहले तो आरोपियों ने उसके पेट में लात मारी और फिर उस पर कई डंडे बरसाए। बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा, पूरे मोहल्ले में हंगामा
नौशाद ने बताया कि जब मोहल्ले के अन्य लोग और उनका परिवार झगड़ा रोकने पहुंचा तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। नौशाद, उनके भाई शाहिद और उसके बेटे शोएब को भी लाठी-डंडों से पीटा गया। जब आरोपी महक को पीट रहे थे तो पड़ोस की गर्भवती महिला उसे बचाने के लिए आ गई लेकिन आरोपियों ने उसके पेट में भी लात मारी। मारपीट का वीडियो आया सामने
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पत्थर बरसाए जा रहे हैं। वहीं, शिकायतकर्ता और उनका परिवार अपने घर में छुपा हुआ है। जब सामने से पत्थर बरसाए गए तो छत से भी जवाब में पत्थर फेंके गए। वीडियो में लोग पत्थर फेंकते हुए साफ नजर आ रहे हैं। घायल अस्पताल में भर्ती, एक को रोहतक पीजीआई किया रेफर झगड़े में घायल नौशाद, महक, साहिबा और शाहिद को GH सोनीपत में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने नौशाद, शाहिद और महक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें PGIMS रोहतक रेफर कर दिया है। महक को 5, नौशाद और शाहिद को 3 जगह चोट आई है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज किए हैं। चश्मदीदों और मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर धाराएं लगाई गई हैं। जांच अधिकारी ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *