हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने कॉलेज से पेपर देकर लौट रही छात्रा की कार पर हमला कर दिया। आरोपी युवक दौड़ता हुआ आया और बोनट पर चढ़कर शीशे पर लात मारी। इससे शीशा टूट गया। इसके बाद युवक ने पीछे की खिड़कियों को भी मुक्का मारकर तोड़ने की कोशिश की। कार के अंदर बैठी छात्रा अचानक हुई इस हरकत से सहम गई। हालांकि उसने युवक की इस करतूत का वीडियो बना लिया और पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवक विशेष समुदाय से है और छात्रा का क्लासमेट रह चुका है। वह 3 साल से छात्रा के पीछे पड़ा है। हमला करने के बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अब पूरा मामला सिलसिलेवार ढंग से जानिए… पुलिस ने मामला दर्ज किया, आरोपी की तलाश शुरू
सेक्टर 16 पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि छात्रा भी पल्ला इलाके की ही रहने वाली है और जो युवक कार में उसके साथ था, वह भी इसी इलाके का रहने वाला है। आरोपी 2-3 साल से छात्रा के पीछे पड़ा है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।