हरियाणा के भिवानी में एक 11वीं कक्षा के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। छात्र मेला देखने गांव आया था और तालाब में नहाने के लिए उतरा था। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने काफी देर तक छात्र को तलाशा। उसे बाहर निकालने के बाद तुरंत भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चरखी दादरी के गांव छोटा पैंतावास निवासी रविंद्र के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मां-बाप का इकलौता बेटा था रविंद्र
रविंद्र 11वीं कक्षा में पढ़ता था और उसकी एक बड़ी बहन है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घरवालों के मुताबिक वह रविवार सुबह गांव कितलाना में आयोजित मेले में शामिल होने गया था। नहाने उतरा, फिर बाहर नहीं आया
मेला देखने के दौरान रविंद्र तालाब में नहाने के लिए उतर गया। कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं आया तो वहां मौजूद लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद उसे पानी से निकाला गया। अस्पताल लाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
छात्र को गंभीर हालत में भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव और परिवार में शोक की लहर है