हरियाणा में फरीदाबाद में मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। सुसाइड से पहले उसने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स भी दिलाई थी। ट्रेन आने पर बच्चों ने बचने की भी कोशिश भी की थी, लेकिन व्यक्ति ने उन्हें बांहों में जकड़ लिया था। मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज महतो (45) के रूप में हुई, वह मूल रूप से बिहार के जिला लखीसराय, थाना बहरिया, गांव तारतरा रहने वाला था। बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में पत्नी और चारों बच्चों के साथ किराए पर रहता था। मरने वाले चारों बच्चे लड़के है, जिनकी उम्र करीब 3 से 10 साल के बीच में है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मनोज अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। सुबह दोनों में झगड़ा भी हुआ था। दोपहर को वह चारों बच्चों को पार्क में घुमाकर लाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे के 4 PHOTO… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पार्क में घुमाने के बहाने बच्चों को लाया था
GRP थाने के SHO राजपाल के मुताबिक, इस हादसे की सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पांचों शवों को ट्रैक से हटवाया। मृतक व्यक्ति की जेब से एक पर्ची मिली, जिस पर एक नंबर लिखा मिला। उस नंबर पर कॉल करने पर महिला प्रिया ने रिसीव किया। पूछा गया कि आपके पति और बच्चे कहां है। महिला ने बताया कि उनका पिता चारों बच्चों को पार्क घुमाने ले गया है। इस पर महिला को सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन आ जाइए, हादसा हो गया है। दौड़ती हुई स्टेशन पहुंची बच्चों की मां
हादसे की सूचना मिलने के 5 मिनट बाद ही महिला प्रिया तुरंत ही स्टेशन पर पहुंच गई। पति और बच्चों के शव देखकर वह बिलख पड़ी। रोती बिलखती वह बेहोश भी हो गई। आसपास के लोगों ने पानी पिलाकर होश में लाया। प्रिया ने बताया कि बच्चे घुमाने की जिद कर रहे थे। पति मनोज धूप का हवाला देकर बाद में ले जाने की बात कही थी। मगर, बच्चे जिद करने लगे तो वह उन्हें पार्क में घुमाने की बात कहकर ले गया। महिला बोलीं- सुसाइड क्यों किया, पता नहीं
जीआरपी SHO राजपाल ने बताया कि महिला प्रिया से पूछा गया कि घर में कोई विवाद तो नहीं हुआ था। इस पर महिला ने मना कर दिया। महिला ने कहा कि पति बच्चों को लेकर यहां क्यों आया, सुसाइड क्यों किया, उसे नहीं पता। इसके बाद पुलिस ने चारों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ बोले- पुलिस कर रही मामले की जांच
SHO राजपाल ने बताया है कि रेल के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति ने चार बच्चों के साथ आत्महत्या की है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मृतक व्यक्ति के पास आधार कार्ड और एक पर्ची पर लिखा मोबाइल नंबर मिला था। मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद ही मृतक और उसके बच्चों की पहचान हुई। व्यक्ति ने सुसाइड क्यों किया, इसका पता लगाया जा रहा है।