हरियाणा में पूर्व सरपंच के बेटे का मर्डर:3 युवकों ने गर्दन और पेट में चाकू से 20 वार किए; भाभी से की थी शादी

हरियाणा के जींद में पूर्व सरपंच के बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक खेत में पानी लगाने गया गया, जहां 3 युवकों ने पीछे से आकर उसे गर्दन से पकड़ लिया और छाती-गर्दन व पेट में 20 बार चाकू घोंप दिए। उसकी चीखने की आवाज पर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पहुंचे तो आरोपी भाग गए। खून से लथपथ पड़े युवक को लोग अस्पताल में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान गांव काब्रच्छा के पूर्व सरपंच वेदपाल के बेटे 30 वर्षीय प्रीतम के रूप में हुई है। उधर, पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पिता रह चुके सरपंच, भाई की मौत के बाद भाभी की शादी
गांव काब्रच्छा निवासी मोहन ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता वेदपाल गांव के सरपंच रह चुके हैं। वे चार भाई हैं, जिनमें बड़े भाई मदन की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी पत्नी की शादी छोटे भाई प्रीतम के साथ करवा दी गई। मदन के दो लड़के हैं, जबकि प्रीतम से दो लड़कियां नीति(4) और नरीति (1) हैं। यानि प्रीतम इस वक्त चार बच्चों का पिता था। उसने गांव में किराना स्टोर खोल रखा था। खेत पर पानी चलाने गया था, खून से लथपथ पड़ा मिला
मोहन ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रीतम शनिवार रात 8 बजे तारखा रोड पर खेत में पानी देने गया था। दरअसल, उस रात खेत में पानी देने की बारी मोहन की थी, लेकिन उसने अपनी जगह प्रीतम को भेज दिया था। प्रीतम बाइक पर घर से निकला था। कुछ देर बाद उनके ताऊ के बेटे सुनील का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि प्रीतम सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा है। यह सुनकर मोहन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा, जहां उसका भाई गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। गर्दन, छाती और पेट में 20 चाकू मारे
मोहन के मुताबिक, प्रीतम की गर्दन, छाती, पेट में चाकू मारने के करीब 20 निशान थे। वह तुंरत प्रीतम को उठाकर अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मरने से पहले प्रीतम ने बताया कि गांव निवासी बोकू के लड़के मनीष और दो लड़कों ने उसे चाकू मारे हैं। भाई की मौत के बाद परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी से हुआ था झगड़ा, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस के मुताबिक, प्रीतम का आरोपी मनीष से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। हालांकि परिवार के अन्य लोगों का कहना है कि प्रीतम की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी और न ही आरोपी मनीष के साथ कोई बोलचाल थी। क्योंकि आरोपियों का घर उनके घर से काफी दूर है। उनके घर परिवार के किसी भी सदस्य का आना-जाना तक नहीं था। मनीष फास्ट फूड की दुकान चलाता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश रही कारण
उचाना थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव के ही मनीष सहित 3 लोगों के खिलाफ हत्या के साथ साथ SC/ST एक्ट में भी केस दर्ज कर लिया है। डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि हत्या क्यों की गई? आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जमीन की रंजिश सहित कई कारणों पर नजर
थाना प्रभारी बलवान सिंह ने आगे बताया कि फिलहाल पुलिस जमीन रंजिश, सिंचाई के नंबर को लेकर विवाद और प्रेम प्रसंग सहित कई एंगलों पर जांच कर रही है। जिस तरह प्रीतम की हत्या की गई, उससे जाहिर है कि हमलावर उसे किसी भी सूरत में जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। इस तरह की वारदात ज्यादा गुस्से में होने पर ही की जाती है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *