हरियाणा में बारातियों की पिटाई के बाद अस्पताल में शादी:दूल्हे को भी घोड़ी से उतारकर पीटा; बिना बैंड बाजे के हुई दुल्हन की विदाई

हरियाणा के सोनीपत में शादी समारोह में झगड़ा हो गया। आरोप है कि दुल्हन के मौसरे भाई ने अपने 20-25 साथियों के साथ मिलकर बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। उन्होंने घोड़ी से उतारकर दूल्हे की भी पिटाई की। हमले में दूल्हे समेत कई बाराती घायल हो गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। दूल्हे सहित सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। उधर, हमले से घबराए अन्य बाराती बिना खाना खाए ही अपने गांव लौट गए। इससे शादी की खुशियों में खलल पड़ा गया। गांव और बारात में शामिल बुजुर्गों ने मामले को किसी तरह संभाला। इसके बाद दुल्हन को भी अस्पताल लाया गया, जहां दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की रस्म पूरी की। बिना बैंडबाजे के ही अस्पताल से दुल्हन की विदाई हुई। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…. 150 लोगों के लिए बना था खाना, धरी रह गईं तैयारियां
दुल्हन पक्ष के मुताबिक, 150 लोगों के लिए शादी में खाना बनाया गया था। दुल्हन के पिता मेहनत मजदूरी करते है। उन्होंने कर्ज लेकर शादी की। लेकिन जो खाना घरातियों और बारातियों के लिए बनाया था, उसमें से कुछ लोगों ने ही खाना खाया, बाकी सारा खाना लड़ाई झगड़े के चलते बर्बाद हो गया। पुलिस कर रही शिकायत का इंतजार
इस मामले को लेकर गोहाना सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि टीम को दूल्हे पक्ष के घर भेजा गया था। पुलिस ने परिवार से मामले की जानकारी ली है। मगर, अभी तक परिजनों की तरफ से प्रॉपर शिकायत नहीं मिली है। जैसे शिकायत मिलेगी, उसके आधार पर पूरी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *